RBI गवर्नर ने प्रेस कांफ्रेंस कर किए कुछ बड़े ऐलान

RBI ने अपने ग्राहकों को मदद देने के मकसद से कर्ज की किश्त और रेपो रेट को लेकर बड़ा ऐलान किया है। RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समिति एक प्रेस कांफ्रेंस कर ये बड़े ऐलान किए हैं।
RBI Governor Press Conference
RBI Governor Press ConferenceSocial Media

राज एक्सप्रेस। दुनिया भर में लगातार फैलते जा रहे कोरोना (कोविड-19) के बढ़ते प्रकोप के कारण भारत की अर्थव्यवस्था कुछ गड़बड़ाई सी चल रही है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपने ग्राहकों को मदद देने के मकसद से कर्ज की किश्त चुकाने की अवधि और रेपो रेट को लेकर बड़ा ऐलान किया है। बताते चलें, आज सुबह RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समिति एक प्रेस कांफ्रेंस कर जनता को राहत देने वाले कुछ बड़े ऐलान किए हैं।

गवर्नर दास के ऐलानों का सीधा संबंध देश की अर्थव्‍यवस्‍था और देशवासियों से है। वहीं, घोषणा भी की। बताते चलें, बीते 2 माह के दौरान कोरोना संकट के चलते हुए लॉकडाउन के बीच RBI गवर्नर दास ने ये तीसरी प्रेस कॉफ्रेंस बुलाई है। आज हुई इस कांफ्रेंस में रिजर्व रेपो रेट में कटौती करने का फैसला भी किया गया है। जानिए, कितनी घटी रेपो रेट की दर।

RBI के गवर्नर के ऐलान :

गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समिति की बैठक के लिए गए फैसलों को लेकर जानकारी देते हुये बताया कि, लोन की किश्त चुकाने के लिए ग्राहकों को और अधिक समय मिलेगा। क्योंकि, RBI द्वारा अब कर्ज चुकाने की राहत अवधि को अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। बताते चलें, यह समय अवधि को बढ़ाने का फैसला RBI ने सरकार द्वारा बढ़ाये गए लॉकडाउन की अवधि को देखते हुए लिया है। यानी अब रिजर्व बैंक की तरफ से ऋण की किश्त चुकाने के लिए अब तीन महीने की और राहत मिलेगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ बड़े ऐलान :

  • RBI के गवर्नर ने रेपो रेट में 0.40% की कटौती करते हुए उसे 3.35% करने का ऐलान करते हुए बैंकों को राहत की खबर दी है। बताते चलें इसका फायदा आम जनता को भी मिलेगा। ब्‍याज की दर घटाने से होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन से लेकर सभी तरह के लोन सस्ते हो जाएंगे। जिससे EMI सस्ती हो जाएगी।

  • RBI गवर्नर ने चालू वित्तीय वर्ष की GDP ग्रोथ रेट नेगेटिव होने की आशंका जताई है। सकती है। दरअसल, RBI गवर्नर के अनुसार, कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच भी महंगाई की दर 4% के नीचे रहने की संभावना है, परंतु उन्होंने कहा यदि देश में लॉकडाउन ऐसे की ज्यादा समय तक रहा तो इसमें बढ़ोतरी भी दर्ज की जा सकती है।

  • RBI ने टर्म लोन मोरटोरियम को भी 31 मई से बढ़ाकर 31 अगस्‍त तक कर दिया है। जिससे जनता को फायदा होगा। अब ग्राहकों को यह सुविधा 6 महीने के लिए मिल गई है। किसी कारणवश ग्राहक EMI नहीं चुका पाता है तो उसको लोन डिफॉल्ट या NPA कैटेगरी में नहीं डाला जाएगा

पहले भी दी थी राहत :

गर्वनर दास ने कहा कि, रेपो दर और रिवर्स रेपो दर में 40 आधार अंकों की कमी किये जाने के साथ ही कर्ज चुकाने में भी राहत देने की अवधि बढ़ायी गयी है। पहले भी तीन महीने की मई तक की छूट दी गयी थी। RBI ने मार्च से लेकर मई तक सभी सावधि लोन के भुगतान पर तीन महीने की छूट दी थी। तीन और महीनों के लिए राहत मिलने से अब अगस्त तक भुगतान करना जरूरी नहीं होगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com