शक्तिकांत दास बने दुनिया के बेस्ट गवर्नर, अपने नाम किया 'गवर्नर ऑफ द ईयर' का अवार्ड, PM ने दी बधाई
राज एक्सप्रेस। भारत के सभी बैंकों की कमान संभालने वाले केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की कमान जिस व्यक्ति के हाथ में होती हैं। उस व्यक्ति को गवर्नर के तौर पर जाना जाता है। देश में RBI के वर्तमान गवर्नर शक्तिकांत दास हैं। उन्हें कार्यों के चलते 'इंटरनेशनल इकोनॉमिक रिसर्च जर्नल सेंट्रल बैंकिंग' द्वारा साल 2023 के लिए 'गवर्नर ऑफ द ईयर' अवॉर्डसे नवाजा गया है। उन्होंने यह अवॉर्ड अपने सही फैसलों और लीडरशिप के चलते दिया जा रहा है।
शक्तिकांत दास बने दुनिया के बेस्ट गवर्नर :
दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास को बुधवार को 'द गवर्नर ऑफ द ईयर' (वर्ष के श्रेष्ठ गवर्नर) से सम्मानित किया गया। इस मौके पर पहुंचे आयोजकों ने कहा है कि, 'RBI के गवर्नर श्री दास ने महत्वपूर्ण नीतिगत सुधारों को और सुढृढ़ किया है तथा विश्व में भुगतान प्रणाली के क्षेत्र में अग्रणी नवाचारों का नेतृत्व किया है तथा भारतीय अर्थव्यवस्था की गाड़ी को अपने मजबूत हाथों और बुद्धिमत्ता पूर्ण शब्दावली से कठिन समय से बाहर निकाला है।' इसके अलावा 'सेंट्रल बैंक ऑफ द ईयर' अवॉर्ड यूक्रेन के नेशनल बैंक को दिया गया है।
2018 में संभाला था पद :
जानकारी के लिए बता दें, शक्तिकांत दास ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के प्रमुख का पद साल 2018 के दिसंबर माह में संभाला था। उस समय भारत की बैंकिंग व्यवस्था लगभग चरमराई हुई सी थी और कुछ समय बाद कोरोना वायरस के पहले दौर के संकट की गूंज सुनाई देने लगी थी। उनके नेतृत्व में रिजर्व बैंक ने कई बड़ी गैर- बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के दिवालिया होने की घटनाओं से पैदा हालात को संभाला और बैंकिंग प्रणाली को पुन: मजबूती की राह पर खड़ा किया।
दास की लीडरशिप में हुए यह काम :
दास के सामने बड़ी नॉन-बैंकिंग फर्म IL&FS के दिवालिया होने से लेकर
कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान ग्रोथ-सपोर्टिव मेजर्स दिए।
यूक्रेन पर रूस के बीच RBI के सहज फैसले।
क्रिटिकल रिफॉर्म्स को लागू करना।
इनोवेटिव पेमेंट सिस्टम्स की शुरुआत।
इन पदों पर रह चुके हैं शक्तिकांत दास :
जानकारी के लिए बता दें, शक्तिकांत दास पोस्ट ग्रेजुएट की पढाई दिल्ली के स्टीफन कॉलेज से करने के बाद साल 1980 बैच के IAS अधिकारी भी रह चुके हैं। इसके बाद साल 2017 मई तक उन्होंने इकोनॉमिक अफेयर्स के सेक्रेटरी का पद संभाला। वह 15 वें फाइनेंस कमीशन में भी सदस्य के रूप में काम कर चुने हैं। इनसब के बाद 12 दिसंबर 2018 को वह RBI के 25 वें गवर्नर के तौर पर चुने गए। उन्हें 25वां गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद चुना गया था। इसके बाद नवंबर 2016 में नोटबंदी के समय भी वह अपने फैसलों के चलते चर्चा में रहे।
प्रधानमंत्री ने दी बढाई :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को सेंट्रल बैंकिंग अवार्ड 2023 से सम्मानित किए जाने पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने श्री दास को यह सम्मान दिए जाने के समाचार के साथ गुरुवार को ट्वीटर कर लिखा कि, "यह हमारे देश के लिए बड़े गौरव की बात है कि आरबीआई के गवर्नर श्री शक्तिकांत दास जी को सेंट्रल बैंकिंग अवार्ड्स 2023 में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ है गवर्नर का पुरस्कार दिया गया है। उन्हें बधाई।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।