लक्ष्मी विलास बैंक के लिए RBI ने पेश किया मर्ज होने का प्रस्ताव

बीते कुछ महीनों में कुछ सरकारी बैंको के मर्ज होने की खबर के बाद, अब एक प्राइवेट सेक्‍टर के लक्ष्मी विलास बैंक (LVB) को RBI ने मर्ज होने का प्रस्ताव दिया है।
RBI proposes merger to Lakshmi Vilas Bank
RBI proposes merger to Lakshmi Vilas BankKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। बीते कुछ महीनों में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) के आदेशानुसार कुछ सरकारी बैंको के मर्ज होने की खबर सामने आई थी। वहीं, अब एक प्राइवेट सेक्‍टर के बैंक को RBI ने मर्ज होने का प्रस्ताव दिया है। बताते चलें RBI) ने यह प्रस्ताव लक्ष्मी विलास बैंक (LVB) को दिया है।

RBI का प्रस्ताव :

दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने मर्ज होने का यह प्रस्ताव लक्ष्मी विलास बैंक (LVB) को दिया है। जिसका कारण बैंक की आर्थिक स्थिति है। कई समय से बैंक की आर्थिक स्थिति को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इतना ही नहीं लक्ष्मी विलास बैंक पर कई तरह के नियमों की अनियमितता को ध्यान में रखते हुए कई बार पाबंदी भी लगाई गई है। इसके अलावा इंडियाबुल्स हाउसिंग के साथ विलय के प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया गया था। अब लक्ष्मी विलास बैंक को RBI द्वारा एक और प्रस्ताव दिया गया है। जिसमें मर्ज होने को लेकर जानकारी मौजूद है।

इस कंपनी के साथ मर्ज होने का प्रस्ताव :

बताते चलें, RBI ने LV बैंक को एयॉन कैपिटल द्वारा समर्थित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी क्लिक्स कैपिटल के साथ मर्ज होने का प्रस्ताव दिया है। यदि यह मर्जर होता है तो इससे लक्ष्मी विलास बैंक के पूंजी आधार में 1,900 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी। बैंक द्वारा इस बारे में शेयर मार्केट को भी जानकारी दी गई है। जानकारी के लिए बता दें कि, एयॉन कैपिटल, ICICI वेंचर्स और अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट द्वारा प्रवर्ति है और उसके पास क्लिक्स कैपिटल सर्विसेज और क्लिक्स फाइनेंस इंडिया की 85% हिस्सेदारी भी मौजूद है।

लक्ष्‍मी विलास बैंक :

लक्ष्‍मी विलास बैंक की स्थपना साल 1926 में हुई थी। इसके बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा इस बैंक को साल 1958 में लाइसेंस दिया गया। इसके बाद लक्ष्‍मी विलास बैंक का विस्तार होने साल 1974 से शुरू हुआ था। LV बैंक के ब्रांच और फाइनेंशियल सेंटर आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल के साथ ही दिल्‍ली, मुंबई और कोलकाता में भी स्थापित हैं। यदि लक्ष्मी विलास बैंक की देशभर में मोजोद ब्रांचों और ATM की बात की जाए तो, पूरे देश भर में बैंक की 569 ब्रांचे और 1046 ATM हैं। वर्तमान में लक्ष्मी विलास बैंक के एक शेयर की कीमत लगभग 16 रुपये हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com