RBI ने साझा की अपनी अगली बैठक से जुड़ी जानकारी

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) समय-समय पर बैठक लेकर महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करती है। वहीं, अब RBI ने अपनी अगली बैठक के बारे में जानकारी दी है। जिसमें RBI द्वारा ब्याज दरों में बदलाव किया जा सकता है।
RBI shared Information about Next Meeting
RBI shared Information about Next Meeting RBI, Twitter

राज एक्सप्रेस। भारत के सभी बैंको की कमान भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हाथ में होती है। बैंकों से जुड़े कोई भी बदलाव या बड़े फैसले RBI द्वारा ही लिए जाते है। जिसके लिए RBI समय समय पर बैठक लेकर महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करती है। वहीं, अब RBI ने अपनी अगली बैठक के बारे में जानकारी दी है। जिसमें RBI द्वारा ब्याज दरों में बदलाव किया जा सकता है।

कब होगी RBI की अगली बैठक :

दरअसल, आज RBI ने अपनी अगली बैठक से जुड़ी जानकरी देते हुए बताया है कि, RBI की अगली बैठक अगले हफ्ते आयोजित की जाएगी। बता दें, रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की यह बैठक 4 अगस्त से शुरू होगी। बताते चलें इस तीन दिवसीय बैठक की अगुवाई RBI गवर्नर शक्ति कांत दास करेंगे। इसके अलावा इन 3 दिनों के दौरान इस बैठक में कई अहम् मुद्दों पर चर्चा की जाएगी इसके बाद 6 अगस्त को इस मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक के नतीजों की घोषणा की जाएगी। हालांकि, RBI ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि, इस बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

बैठक में चर्चा का विषय :

खबरों के अनुसार RBI की इस बैठक में निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है।

  • मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में ब्याज दरें स्थिर रखने को लेकर चर्चा ब्याज दरों में कटौती होने की उम्मीद

  • EMI में बदलाव को लेकर चर्चा (हालांकि बदलाव की उम्मीद न के बराबर है)

  • बैठक में रेपो रेट के न घटाने को लेकर चर्चा

  • मौजूदा परिस्थतियों में वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए और क्या गैर-परंपरागत उपाय किए जा सकते हैं

SBI रिसर्च की रिपोर्ट :

SBI रिसर्च की रिपोर्ट ECORAP अनुसार, RBI द्वारा अगस्त में दरों में कटौती नहीं करेगा। इस रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी से रेपो की दर में 1.15% की कटौती की जा चुकी है। बताते चलें, ज्यातर बैंकों द्वारा ग्राहकों को नए लोन पर 0.72% कटौती का लाभ और कुछ बड़े बैंकों द्वारा 0.85% तक का लाभ ट्रांसफर किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com