अनिल अंबानी की इन 2 कंपनियों के शेयर खरीदने के लिए लगी निवेशकों की लाइन
Anil Ambani News : वैसे तो अंबानी देश का एक ऐसा नाम है। जिसको सुनकर लोगों के दिमाग में करोड़ो की रकम दिखाई देती होगी, लेकिन वहीँ, एक नाम ऐसा है जो अनिल अंबानी का है, इस नाम से सिर्फ कर्ज, नुकसान और कई सारी मुसीबतें दिखाई देने लगती हैं। क्योंकि, पिछले काफी समय से अनिल अंबानी इन सब से ही जूझ रहे हैं। हालांकि, अब उनकी कंपनियों से जुड़ी कुछ अच्छी खबरें भी सामने आने लगी हैं। हाल ही में उनके एक कंपनी के विलय की संभावना नज़र आई थी। वहीं, अब ऐसी खबर सामने आई है कि, अनिल अंबानी की ही 2 कंपनियों की शेयर मार्केट में काफी डिमांड देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं इनके लिए निवेशकों की लाइन लग गई है।
अनिल अंबानी की कंपनियों के शेयरों की बढ़ी डिमांड :
दरअसल, एक लंबे समय से सिर्फ नुकसान और मुसीबत को देख रहे अनिल अंबानी को अब उनकी ही दो कंपनियों यानी रिलायंस कैपिटल और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों ने बड़ी राहत दे दी है। क्योंकि, इन दोनों ही कंपनियों के शेयर की मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांड देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं निवेशकों ने इन दोनों कंपनियों के काफी शेयरों की खरीदारी कर डाली है। इस प्रकार सोमवार को दोनों कंपनियों के शेयर 4 % से ज्यादा तेजी के साथ ट्रेडिंग कर रहे थे। यह खबर अनिल अंबानी के लिए काफी पॉजिटिव है।
सितंबर तिमाही के आंकड़े :
बताते चलें, रिलायंस कैपिटल और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में यह बढ़त कंपनियों द्वारा सितंबर तिमाही के आंकड़े जारी करने के बाद दर्ज हुई हैं। इन आंकड़ो के अनुसार, तिमाही में रिलायंस कैपिटल का नेट प्रॉफिट 186.45 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। जबकि, पिछले साल की समान अवधि में कंपनी के आंकड़े 1189.62 करोड़ रुपये के घाटे में थे। वहीं, सितंबर तिमाही में रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर का नेट लॉस भी घटकर 162.15 करोड़ रुपये पर आ गया है। जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 306.04 करोड़ रुपये का नेट लॉस था। वहीँ, कंपनी की आय सितंबर तिमाही के दौरान बढ़कर 6,411.42 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।