अगले सप्ताह 28 को होगी रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वीं एजीएम, JFSL को लेकर हो सकता है ऐलान
हाईलाइट्स
मार्केट कैप के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी
दोपहर 2 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी एनुअल जनरल मीटिंग
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एनुअल जनरल मीटिंग में होंगे कई अन्य अहम फैसले
राज एक्सप्रेस । देश की टॉप कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वीं एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) अगले सप्ताह 28 अगस्त 2023 सोमवार दोपहर 2 बजे होने वाली है। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। इस मीटिंग में कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को लेकर ऐलान कर सकती है। मीटिंग की जानकारी कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने दी है।
जेएफएसएल को लेकर हो सकती है चर्चा
बता दें कि मार्केट कैप के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है। कंपनी ने इस बैठक से पहले कुछ प्रस्तावों के लिए वोट भी करवाया था। प्रस्तावों को चुनने के लिए 21 अगस्त 2023 तक वोट करवाया था। 20 जुलाई को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटिड (जेएफएसएल) को 'प्री-ओपन कॉल ऑक्शन' के जरिये रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग किया गया था। रिलायंस जीएफएस के शेयरों को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है।
अप्रैल-जून में आरआईएल का नेट प्रॉफिट 16,011 करोड़
कंपनी ने पिछले साल 45वीं एनुअल जनरल मीटिंग में 5जी सर्विस को लॉन्च करने और उससे जुड़े प्रोजेक्ट को लेकर फैसला किया था। कंपनी ने मेटा और गूगल के साथ पार्टनरशिप का भी ऐलान किया था। इसके अलावा कंपनी ने एयर-फाइबर सर्विस के लॉन्च को लेकर भी ऐलान किया था। चालू वित्त वर्ष 2023-24 के पहले तिमाही यानी अप्रैल-जून में रिलायंस इंडस्ट्रीज का नेट प्रॉफिट 16,011 करोड़ रुपये रहा। इस तिमाही कंपनी का नेट प्रॉफिट 11 फीसदी गिर गया था। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 17,955 करोड़ रुपये था। कंपनी ने तिमाही नतीजों के ऐलान के साथ निवेशकों को 9 रुपये प्रति शेयर के लाभांश देने का भी ऐलान किया है।
2.07 लाख करोड़ रहा कंपनी का रेवेन्यू
अगर कंपनी के रेवेन्यू की बात करें तो इस तिमाही कंपनी का रेवेन्यू 2.07 लाख करोड़ रुपये रहा है। ये पिछले साल की पहली तिमाही में 2.19 लाख करोड़ रुपया था। इस तिमाही कंपनी का EBITDA में बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का EBITDA 38,093 करोड़ रुपये था। इसके अलावा कंपनी का मार्जिन 18.3 फीसदी था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।