रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों ने स्टॉक मार्केट में रचा इतिहास

लॉकडाउन के चलते जब सभी कंपनियों को घाटा हुआ तब रिलायंस इंडस्ट्रीज ही इकलौती कंपनी थी जो लगातर एक-एक करके डील करती जा रही थी। वहीं, अब शेयर बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक बार फिर इतिहास रच दिया।
Reliance Industries Market Valuation
Reliance Industries Market ValuationKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की एक ऐसी कंपनी है कि, जो हमेशा से ही इतिहास रचती आ रही है। बीते दिनों जब देश में लॉकडाउन के चलते लगभग सभी कंपनियों को घाटा हुआ तब रिलायंस इंडस्ट्रीज ही इकलौती कंपनी थी जो लगातर एक एक करके डील फाइनल करती जा रही थी। वहीं, अब शेयर बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक बार फिर इतिहास रच दिया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर :

दरअसल, आज यानि सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 11.5 लाख करोड़ रुपए को भी पार कर गया है। BSE पर RIL के शेयरों में 3.37% की तेजी देखने को मिली इस तेजी के साथ कंपनी के शेयर 1,847.70 के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। शेयरों में आई इस तेजी के चलते ही रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप बढ़कर 11,69,620.13 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। बता दें, शेयर मार्केट में RIL के शेयरों में यह तेजी Jio प्लेटफॉर्म्स में 894.50 करोड़ रुपये का निवेश करने वाली अमेरिकी मल्टीनेशनल कंपनी इंटेल (Intel) के चलते आई है।

RIL की इंटेल कैपिटल के साथ डील :

बताते चलें, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी 12वी डील अमेरिका की बहुचर्चित कंपनी 'इंटेल कैपिटल' के साथ 1,894.50 करोड़ रुपये में फाइनल करने वाली है। कंपनी अपनी यह डील भी जियो प्लेटफॉर्म्स के द्वारा करेगी। इस डील के फाइनल होने के बाद इंटेल कैपिटल की जियो प्लेटफॉर्म्स में 0.39% हिस्सेदारी हो जाएगी। इसके अलावा इन कंपनियों के बीच यह डील 4.91 लाख करोड़ रुपए की इक्विटी वैल्यू पर फ़ाइनल हुई है। वहीं, इस डील के तहत जियो प्लेटफॉर्म्स की एंटरप्राइजेज वैल्यू 5.16 लाख करोड़ रुपए तय की गई है। बता दें, RIL कंपनी ने इन 12 इन्वेस्टर्स कंपनियों के द्वारा जियो प्लेटफॉर्म्स में 25.09% इक्विटी के लिए 1,17,588.45 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

'इंटेल कैपिटल' कंपनी :

जानकारी के लिए बता दें, 'इंटेल कैपिटल' टेक्नोलॉजी सेक्टर की एक जानी मानी कंपनियों में से एक है। इसके अलावा यह कंपनी दुनियाभर में बेहतरीन कंप्यूटर चिप बनाने के लिए जानी जाती हैं। इंटेल कैपिटल ज्यादार क्लाउड कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों में निवेश करती है।

इन कंपनियों के साथ हुई थी डील :

बताते चलें, RIL कंपनी ने अब तक जिन कंपनियों के साथ डील फाइनल कर अपने जियो प्लेटफॉर्म्स के सहारे पैसे जुटाए हैं। उन कंपनियों में फेसबुक, सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी, जनरल अटलांटिक, केकेआर, मुबाडला, सिल्वर लेक, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA), टीपीजी, एल कैटरटन और पीआईएफ कंपनियां शामिल हैं। कंपनी ने अपने जियो प्लेटफॉर्म्स के जरिए 22 अप्रैल को फेसबुक के साथ पहली डील फ़ाइनल की थी, उसके बाद से लगातार 11 कंपनियों के साथ कंपनी ने साझेदारी की। बता दें, अमेरिका की बहुचर्चित कंपनी इंटेल कैपिटल दुनियाभर में बेहतरीन कंप्यूटर चिप बनाने के लिए जानी जाती हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com