RIL New Deal
RIL New Deal Syed Dabeer Hussain - RE

मुकेश अंबानी ने की अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी सेंसहॉक के साथ नई डील

मुकेश अंबानी की कंपनियां तेजी से हर क्षेत्र में उतरती जा रही है। वहीं, अब रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी सेंसहॉक (SenseHawk) के साथ समझौता करने की जानकारी दी है।

RIL-Senshawk Deal : मुकेश अंबानी और उनकी कंपनी का नाम आज देश-विदेश में हर कोई जानता है। लॉकडाउन में मुकेश अंबानी द्वारा उनके Jio प्लेटफॉर्म के माध्यम से लगातार एक के बाद एक कंपनियों के साथ की गई डील के बाद तो वह 15-16 देशी और विदेशी कंपनियों की हिस्सेदारी खरीद चुके है। वहीं, अब एक बार फिर उनका नाम अमेरिका की एक कंपनी के साथ की गई डील के लिए चर्चा में है। जैसा कि, सभी जानते हैं मुकेश अंबानी की कंपनियां तेजी से हर क्षेत्र में उतरती जा रहीं है। वहीं, अब मुकेश अंबानी ने अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी सेंसहॉक (SenseHawk) के साथ समझौता करने की जानकारी दी है।

RIL और सेंसहॉक की डील :

दरअसल, आज मुकेश अंबानी अपनी किसी न किसी कंपनी के माध्यम से हर एक सेक्टर में उतरते हुए अपनी पकड़ बनाते चले जा रहे हैं। वहीं, अब मुकेश अंबानी ने अपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) द्वारा अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी सेंसहॉक (SenseHawk) के साथ एक डील फाइनल की है। कंपनी ने आज मंगलवार को इस बारे में घोषणा कर जानकारी दी है। खबरों की माने तो दोनों कंपनी की यह डील 3.2 करोड़ डॉलर में हुई है और इस डील के बाद RIL कंपनी सेंसहॉक की 79.4% की हिस्सेदारी हासिल कर लेगी। कंपनी ये डील दो चरणों में पूरी करेगी। कंपनी ने इस डील के बारे में विस्तार से जानकारी स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) को दी है।

RIL के शेयर में दर्ज हुई बढ़त :

बताते चलें, शेयर बाजार (Share Market) को दी गई जानकारी में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने बताया है कि, 'रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने ऊर्जा से जुड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी सेंसहॉक में 79.4% हिस्सेदारी हासिल कर ली है। प्राथमिक स्तर पर पूंजी डालकर और सेकेंडरी परचेज के जरिए अमेरिकी कंपनी का अधिग्रहण करेगी।' बता दें, कंपनी की इस डील की खबर सामने आते ही RILके शेयरों में तो जैसे रॉकेट लग गए हो, शेयरो ने ऐसी तेजी पकड़ी कि, RILके शेयर 0.94% की बढ़त दर्ज करते हुए 2593.95 रुपये के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं।

मुकेश अंबानी का कहना :

इस डील को लेकर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमेन मुकेश अंबानी ने कहा है कि, 'कंपनी की ओर से न्यू एनर्जी सेक्टर में सेक्टर में सेंसहॉक (Sensehawk) जैसी कंपनियों में किया गया निवेश एक तरह की सिनर्जी पैदा करेगा और इससे ग्राहकों को अधिक मूल्यवान और अनूठी सेवाएं प्राप्त होंगी।'

सेंसहॉक कंपनी से जुड़ी जानकारी :

जानकारी के लिए बता दें, सेंसहॉक की शुरुआत साल 2018 में हुई थी और यह कैलिफोर्निया स्थित एक सौर ऊर्जा उत्पादन से जुड़ी सॉफ्टवेयर (Software) आधारित मैनेजमेंट टूल्स (Management Tools) विकसित करने वाली कंपनी है। सेंसहॉक सौर ऊर्जा कंपनियों के प्रोसेस को आसान बनाकर प्लानिंग से लेकर सौर ऊर्जा के उत्पादन को गति देने का काम करती है। इस कंपनी का काम एंड टू एंड सोलर असेट लाइफसाइकिल को मैनेज करने के लिए सोलर डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने का है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com