Reliance Jio GigaFiber
Reliance Jio GigaFiber Kavita Singh Rathore - RE

Reliance Jio सितम्बर से शुरु करेगी अपनी नई GigaFiber सर्विस

मुकेश अंबानी की Reliance Jio कंपनी GigaFiber नाम से नई सर्विस की शुरुआत करने जा रही है। यूजर्स को इस सर्विस का काफी समय से इंतजार था। आइये जाने क्या है यह और इसकी लांचिंग से जुड़ी कुछ दिलचस्प जानकारी।

राज एक्सप्रेस। मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio लांचिंग के समय से अपने ग्राहकों को काफी आकर्षक सर्विस प्रदान करती आई है। इसी लिस्ट में Jio GigaFiber सर्विस का नाम भी जुड़ने जा रहा है। इस सर्विस की खासियत यह होगी की यह अन्य कंपनियों की तुलना में सबसे सस्ती होगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने सोमवार को कंपनी की 42 वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) के दौरान Jio GigaFiber सेवाओं के रोल-आउट की घोषणा की।

Jio GigaFiber सर्विस की लांचिंग :

Reliance Jio कंपनी अपनी Jio GigaFiber सर्विस को ऐसे खास मौके पर लांच करने जा रही है, जिस मौके पर इस कंपनी को 3 साल पूरे हो रहे है। जी हां, Reliance Jio कंपनी अपनी इस सर्विस को 5 सितम्बर को लांच करेगी और इसी दिन से Jio कंपनी की शुरुआत हुई थी। कंपनी ने इस बात की जानकारी अपनी वार्षिक जनरल मीटिंग के दौरान दी। साथ ही FTTH (Fiber to the home) सेवा के बारे में भी बताया।

प्लान्स से जुड़ी खबर:

Jio GigaFiber के प्लान्स की शुरुआती कीमत 700 रूपये से होगी। कंपनी ने इन प्लान्स में बेस प्लान की कीमत 700 रुपये प्रति महीने रखी है। इस प्लान के तहत यूजर्स को 100Mbps की स्पीड मिलेगी। इसके टॉप-एंड प्लान की कीमत-10,000 रुपये प्रति महीने रखी गई है जो यूजर्स को 1Gbps की स्पीड देगा। हालांकि कंपनी ने GigaFiber सर्विस को पीछे साल 12 अगस्त को लॉन्च किया था, लेकिन उस समय डाटा प्लान्स की कोई भी जानकारी डिटेल में नहीं दी थी। Jio कंपनी FTTH सर्विस का इस्तेमाल कुछ चुनिंदा (5 लाख) यूजर्स कर रहे थे। यूजर्स इस सेवा का इस्तेमाल प्रिव्यू ऑफर के तहत कर पा रहे थे। जिसके तहत उन्हें 1000Mbps की स्पीड मिल रही थी।

GigaFiber से मिलने वाली सुविधाएं :

  • फ्री टेलीफ़ोन और साथ ही फ्री फिक्स्ड लाइन कनेक्शन से जीवन भर मुफ्त वॉयस कालिंग।
  • भारत के अंदर अनलिमिटेड कालिंग फ्री।
  • Jio सब्सिडी दरों में अनलिमिटेड इंटरनेशनल वॉयस कॉलिंग की लागत को भी कम किया गया है साथ ही US, कनाडा को 500 रूपये प्रति महीना पर अनलिमिटेड ISD कॉलिंग मिलेगी।
  • सभी प्लान के साथ फ्री लैंडलाइन कनेक्शन और फ्री सेट टॉप बॉक्स।
  • Jio Fiber द्वारा यूजर्स को मिनिमम 100 Mbps की स्पीड देने के लिए कंपनी ने IoT का इस्तेमाल किया है जिसके द्वारा भारत में IoT (Internet of Things) और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को बढ़ावा मिलेगा।
  • Jio ने एक सेट टॉप बॉक्स देगा जिसमे संभवत: टीवी चैनलों के सबसे बड़े संग्रह को देखने की भी अनुमति मिलेगी, जिसकी बदौलत Jio के तीन मल्टीपल सिस्टम ऑपरेटर्स (MSO) - DEN, Hathway और GTPL का अधिग्रहण किया गया, जिनके 30,000 LCO से सीधे संबंध हैं।
  • इसमें लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड और सेट-टॉप-बॉक्स सभी फाइबर-ऑप्टिक केबल के माध्यम से जुड़े होंगे।
  • Jio जल्द ही अपना Holoboard MR हेडसेट भी लॉन्च करेगा। MR हेडसेट Tessarect द्वारा विकसित किया गया जाएगा, जो हाल ही में Jio द्वारा किये निवेश का एक स्टार्ट-अप है।
  • GigaFiber सर्विस के द्वारा आप रिलायंस ऑनलाइन स्टोर पर MRVR (mixed reality virtual reality) के द्वारा अपनी पसंद के कपडे ट्राई करके खरीद सकेंगे।
  • रिलायंस अपने स्टोर के तहत छोटे- छोटे दुकानदारों को भी अपने प्रोडक्ट बेचने का मौका देगी।
  • रिलायंस ने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी से टाइअप किया है, जिसके द्वारा वह अपने यूजर्स को स्मॉल स्कील बिजनेस शुरू करने के लिए फ्री MS Office की सुविधा भी देंगे।
  • Jio सभी तरह के गेम्स के लिए कंसोल गेमिंग का कॉन्सेप्ट लेकर आएगा। इसी के साथ इसका सेट टॉप बॉक्स एक बिल्ट-इन ग्राफिक्स कार्ड के साथ आएगा। इसमें लगभग सभी प्ले स्टेशन को सपोर्ट मिलेगा। भविष्य में और गेम्स लाने के लिए Jio कंपनी ने Tencent Games और Microsoft जैसी कंपनियों के साथ भी साझेदारी की है।
  • इसके द्वारा यूजर्स को OTT ऐप का प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा जिसके तहत यूजर्स कई मिडिया एप्स जैसे ऐमजॉन प्राइम, नेटफ्लिक फ्री में देख सकेंगे।
  • Jio अपने ग्राहकों के लिए Jio फॉरएवर प्लान भी लेकर आया है, जो पुरे साल भर का प्लान लेता है। साथ ही ऐसे ग्राहक को साल भर वाली योजनाए लम्बे समय तक लेते है उन ग्राहकों को एक एचडी या 4K एलईडी टीवी और एक 4K सेट टॉप बॉक्स बिल्कुल फ्री दिया जाएगा। हालांकि कंपनी ने LED TV के मेक, ब्रांड और साइज की कोई जानकारी नहीं दी है और न ही इसके लिए कुछ पैसा अलग से देना होगा इसका कोई जिक्र।
  • Jio अपने GigaFiber के द्वारा 'Jio First Day First Show' नाम की एक ऐसी 'विघटनकारी अवधारणा' लेकर आएगा जिसके द्वारा आप जिसके द्वारा आप किसी भी फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के अगले दिन ही अपने मोबाईल या टीवी में देख सकेंगे। कंपनी अपने यह सुविधा जुलाई- अगस्त 2020 के आसपास शुरू करेगी।

चेयरमैन मुकेश अंबानी का कहना :

चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस मीटिंग में बताया कि, अमेरिका में दुनिया में सबसे विकसित अर्थव्यवस्था की औसत फिक्स्ड लाइन डाउनलोड स्पीड 90Mbps के आसपास है। उन्होंने आगे बताते हुए Jio Fiber की सबसे निचली और उच्चतम योजनाओं की तुलना इससे की। उन्होंने इन योजनाओं को वैश्विक दरों के दसवें हिस्से से कम होने की भी घोसणा की।

ब्रॉडबैंड से होगा अलग:

Reliance Jio की GigaFiber सर्विस मौजूदा अन्य ब्रॉडबैंड देने वाली कंपनियों की सर्विस से काफी अलग होगी। इसमें यूज़ किया गया फाइबर ऑप्टिक इसे अन्य कंपनियों द्वारा दी गई इंटरनेट स्पीड से तेज और बेहतर बनता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co