Reliance Retail-Sosyo Deal : नए साल की नई शुरुआत के साथ ही मुकेश अंबानी करने जा रहे नई डील
Reliance Retail-Sosyo Deal : कोरोना काल से लेकर पिछले सालभर में देश के दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) लगातार अपनी कंपनियों के माध्यम से अपने कारोबार का विस्तार कर रहे है। वो भले ही आज भारत के सबसे अमीर व्यक्ति न हो, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने बीते साल काफी मुनाफा कमाया है। वहीं, अब नए साल यानी 2023 की नई शुरुआत के साथ ही मुकेश अंबानी ने अपनी नई डील की जानकारी दे दी है। जो कि, Reliance Group की रिटेल कंपनी Reliance Retail द्वारा गुजरात की 100 साल पुरानी बेवरेज कंपनी 'सोस्यो' (Sosyo) के साथ होने जा रही है।
Reliance Retail की नई डील :
दरअसल, मुकेश अंबानी ने पिछले साल एक-एक करके 17-18 कंपनियों के साथ डील कर सभी को हैरान कर दिया था। वहीँ, इस साल में भी Reliance Group की डील्स की शुरुआत हो चुकी है। इसी कड़ी में Reliance Group इस साल की अपनी पहली डील अपनी Reliance Retail कंपनी के माध्यम से में 100 साल पुरानी बेवरेज कंपनी 'सोस्यो' (Sosyo) के साथ करने जा रही है। इस डील के बाद Reliance Retail जल्द ही Sosyo में 50% की हिस्सेदारी खरीद लेगी। जी हां, इस मामले में सामने आई रिपोर्ट की मानें तो, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) गुजरात की कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स (CSD) और जूस बनाने वाली कंपनी सोस्यो हजूरी बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड (SHBPL) में 50% हिस्सेदारी खरीदने जा रही है।
Reliance Retail का बयान :
Reliance Retail द्वारा नए साल की शुरुआत में ही ये की जाने वाली पहली बड़ी डील होगी। इस बारे में Reliance Retail ने मंगलवार को जानकारी दी है। कंपनी ने अपने बयान में बताया है कि, 'यह अधिग्रहण RCPL को अपने बेवरेजेस पोर्टफोलियो को बढ़ाने में सक्षम बनाएगा। कंपनी में 50% हिस्सेदारी रिलायंस अपने नाम करेगी और 100 साल पुरानी बेवरेजेस निर्माता कंपनी के मौजूदा प्रमोटर्स हजूरी फैमिली के पास कंपनी की शेष हिस्सेदारी बनी रहेगी।'
ईशा अंबानी का कहना :
Reliance Retail और Sosyo की डील को लेकर मुकेश अंबानी की बेटी और रिलायंस रिटेल वेंचर्स की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा है कि, 'ये जॉइंट वेंचर हमारी उस सोच को दिखाता है जिसके तहत हम देश के स्थापित ब्रांड्स और स्थानीय कारोबारों को ग्रोथ के नए अवसर प्रदान कर रहे हैं। हम 100 साल पुरानी कंपनी 'सोस्यो' (Sosyo) की विरासत को अपने कंज्यूमर ब्रांड पोर्टफोलियो में जोड़ रहे हैं और हमें विश्वास है कि, हमारे कंज्यूमर बेस और रिटेल डिस्ट्रीब्यूशन की ताकत से सोस्यो को ग्रोथ का नया मूमेंटम मिलेगा।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।