Reliance Retail
Reliance RetailRaj Express

अपने बिजनेस टू बिजनेस परिधान कारोबार का ग्रामीण क्षेत्रों तक विस्तार करेगी रिलायंस रिटेल

परिधान में देश का सबसे बड़ा खुदरा विक्रेता बनने के बाद, रिलायंस रिटेल अब थर्ड पार्टी स्टोरों में कपड़े और फैशन उत्पादों की बिक्री बढ़ाने का प्रयास कर रहा है।

हाईलाइट्स

  • परिधान में देश की सबसे बड़ी खुदरा विक्रेता है रिलायंस रिटेल

  • इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल फोन रिटेलिंग व किराना में भी अग्रणी है रिलायंस।

  • समग्र परिधान बाजार 11 फीसदी की दर से बढ़ रहा है।

  • संगठित खुदरा क्षेत्र में 18-20 फीसदी की गति से हो रहा विस्तार।

राज एक्सप्रेस । परिधान में देश का सबसे बड़ा खुदरा विक्रेता बनने के बाद, रिलायंस रिटेल अब थर्ड पार्टी स्टोरों में कपड़े और फैशन उत्पादों की बिक्री बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। रिलायंस रिटेल ने इस बिजनेस-टू-बिजनेस उद्यम के लिए ब्रांडेड उत्पादों का एक विशेष पोर्टफोलियो तैयार किया है। कंपनी पहले ही 50 से अधिक ऐसे विशिष्ट ब्रांड लॉन्च कर चुकी है और अब फैशन व्यवसाय का विस्तार करने की अपनी ताजा रणनीति के तहत जल्दी ही इसमें 2 से 3 गुना बढ़ोतरी करने की तैयारी है। दो सीनियर इंडस्ट्री इक्जीक्यूटिव ने कहा अब रिलायंस रिटेल अपने स्टोर से आगे बढ़ते हुए अपनी कारोबारी गतिविधियों में विस्तार करने की रणनीति पर आगे बढ़ रहा है।

बिक्री बढ़ाने के लिए थर्ड पार्टी स्टोर को जोड़ने की योजना

अब तक रिलायंस रिटेल द्वारा लॉन्च किए गए ब्रांडों में फुटवियर में सिल्कफीट और जिवर्स, फुटवियर और एथलीजर में एक्सलेरेट, महिलाओं के फुटवियर में फीट अप, भारतीय परिधान में धुनी बाय अवासा, महिलाओं के परिधान में रीवा, पुरुषों के परिधान में जॉन प्लेयर सेलेक्ट, बच्चों के परिधान में किडलीबू और टी शर्ट में अल्टेयर शामिल हैं। इन ब्रांडों को रिलायंस रिटेल द्वारा ग्रामीण और अन्य सभी बाजारों में थर्ड पार्टी स्टोर के माध्यम से बेचा जाएगा। रिलायंस रिटेल ने परिधान वितरण नेटवर्क स्थापित करने के लिए थर्ड पार्टी स्टोर्स को अपने साथ जोड़ा है। इस अभियान से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि कंपनी अजियो बिजनेस बैनर के तहत एक पायलट प्रोजेक्ट चला रही है, जिसे अगली गर्मी में वसंत तक बढ़ाया जाएगा।

सभी वर्गों में लांच किए जाएंगे परिधान

रिलायंस वेस्टर्न वियर, इंडियन वियर, इनर वियर, लॉन्जरी, कॉस्ट्यूम ज्वैलरी, फुटवियर, फैशन एक्सेसरीज जैसी श्रेणियों में वैल्यू और मिड-प्रीमियम रेंज में अपने परिधान और फैशन ब्रांड लॉन्च करेगा, जिन्हें लाखों थर्ड-पार्टी रिटेलर्स के माध्यम से बेचा जाएगा। एक वरिष्ठ कार्यकारी ने कहा अब रिलायंस रिटेल का जोर असंगठित क्षेत्र को संगठित करने पर है। एक अन्य कार्यकारी ने कहा परिधान में बिजनेस टू बिजनेस व्यवसाय 5 सालों में रिलायंस रिटेल के अपने परिधान खुदरा स्टोरों की तुलना में बड़ा राजस्व जेनरेट करेगा। उन्होंने कहा देश में परिधान खुदरा बाजार का 80 फीसदी हिस्सा असंगठित है। इस क्षेत्र की डिमांड रिलायंस रिटेल अपने स्टोरों के माध्यम से पूरी नहीं कर सकता। इसकी जगह अन्य स्टोरों को अपने साथ जोड़कर हम तेजी से बाजार में अपना स्थान बना सकते हैं।

कपड़ा उद्योग बड़े स्तर पर रोजगार देने वाला कारोबार

देश में कपड़ा उद्योग बहुत बड़े स्तर पर रोजगार देने वाला कारोबार है। असंगठित होने की वजह से इस सेक्टर में बहुत मांग है। रिलायंस खुदरा विक्रेताओं को अपने साथ जोड़कर इस क्षेत्र में पैदा होने वाली मांग की पूर्ति करने का प्रयास कर रहा है। रिलायंस उनके लिए एक बैकएंड बनाएगी, ताकि वे भी कैटलॉग दिखाकर बिक्री कर सकें। इस संबंध में टिप्पणी के लिए रिलायंस रिटेल को भेजी गई एक ईमेल का कंपनी ने अब तक जबाव नहीं दिया है। रिलायंस रिटेल अजियो बिजनेस के माध्यम से अन्य लोकप्रिय परिधान और फैशन ब्रांडों का भी वितरण कर रही है। इनमें कैंपस, खादिम्स, लिबर्टी, बीबा, ग्लोबलडेसी, लोट्टो और एडिडास आदि प्रमुख ब्रांड्स हैं।

देश का सबसे बड़ा परिधान विक्रेता है रिलायंस रिटेल

रिलायंस रिटेल देश का सबसे बड़ा परिधान खुदरा विक्रेता है, जिसके कई ब्रांडों में 4,000 से अधिक स्टोर हैं। इसका ट्रेंड्स ब्रांड 2,600 से अधिक स्टोर्स के साथ सबसे बड़ी फैशन रिटेल श्रृंखला है। इसने हाल ही में अजार्टे जैसे नए प्रारूप लॉन्च किए हैं, जो यूस्टा और सेंट्रो डिपार्टमेंटल स्टोर्स में हाई स्ट्रीट फैशन, युवा-केंद्रित फैशन में है। कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी ने कहा कंपनी अगले कुछ सालों तक नए प्रारूपों का सालाना 50 फीसदी विस्तार करेगी, जबकि ट्रेंड्स स्टोर्स का विस्तार 10-15 फीसदी की गति से किया जाएगा। समग्र परिधान बाजार 11 फीसदी की दर से बढ़ रहा है, संगठित खुदरा 18-20 फीसदी की दर से बढ़ रहा है। बता दें कि देश की सबसे बड़ी रिटेलर कंपनी रिलायंस उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल फोन रिटेलिंग और किराना क्षेत्र में भी अग्रणी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com