Repo Rate में लगातार तीसरी बार दर्ज हुई बढ़त
Repo Rate में लगातार तीसरी बार दर्ज हुई बढ़तSyed Dabeer Hussain - RE

RBI गवर्नर का बड़ा ऐलान, Repo Rate में लगातार तीसरी बार दर्ज हुई बढ़त

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिर ग्राहकों को झटका दे दिया है। क्योंकि इस बैठक के बाद आज एक बार फिर रेपो रेट (Repo Rate) में बढ़त दर्ज हो गई है।

Repo Rate Increased : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और मौद्रिक नीति समिति (MPC) (Monetary Policy Committee) की यह तीन दिवसीय बैठक 28 सितंबर 2022 से शुरू हो कर आज शुक्रवार 30 सितंबर तक चली। इस बैठक के बाद बढ़ती महंगाई के बीच भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिर ग्राहकों को झटका दे दिया है। क्योंकि इस बैठक को लेकर लगाए जा रहे अनुमान के बाद आज एक बार फिर रेपो रेट (Repo Rate) में बढ़त दर्ज हो गई है।

Repo Rate में दर्ज हुई बढ़त :

देश में किसी भी नीतिगत दरों में होने वाले बदलाव या उस पर चर्चा करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और मौद्रिक नीति समिति (MPC) की अहम् बैठक होती है। वहीं, पिछले कुछ समय से इस बैठक को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि, देश में एक बार फिर रेपो रेट (Repo Rate) में बढ़त दर्ज हो सकती है और ऐसा ही हुआ है। जी हां,रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा एक बार फिर Repo Rate में 0.50% की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। इससे Repo Rate अब 5.40% से बढ़कर 5.90% पर पहुंच गई है। चिंता का विषय यह है कि, इस बढ़त से होम लोन से लेकर ऑटो और पर्सनल लोन तक सब की दरों में भी बढ़त दर्ज हुई है और अब यह सब लोन लेना महंगा पड़ेगा। लोन लेने वालों को अब ज्यादा EMI चुकानी पड़ेगी।

लगातार तीसरी बार बढ़ी ब्याज दर :

बताते चलें, कोरोना काल के दौरान से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लगातार लगभग 11 बार Repo Rate ना बढ़ाकर भारतवासियों को बड़ी राहत दी थी, लेकिन अब RBI ने लगातार तीसरी बार ब्याज दर में बढ़ोतरी की है। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्याज दरें बढ़ाने का ऐलान किया है। हालांकि, इससे पहले अगस्त में ब्याज दरों को बढ़ाकर 5.40% कर दिया गया था। बता दें, RBI इस तरह के फैसले मॉनेटरी पॉलिसी की मीटिंग के दौरान लेती है और यह मीटिंग हर दो महीने में आयोजित की जाती है। इस वित्त वर्ष की पहली मीटिंग के दौरान यानी अप्रैल में रेपो रेट को 4% पर स्थिर रखा था, लेकिन उसके बाद से 2 और 3 मई को इमरजेंसी मीटिंग के दौरान Repo Rate को 0.40% बढ़ाकर 4.40% कर दिया गया। वहीँ, इसमें अब एक बार फिर बढ़त दर्ज हो गई है।

Repo Rate में लगातार तीसरी बार दर्ज हुई बढ़त
क्या है रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट, CRR और SLR ? इसमें क्यों किया जाता है बदलाव ?

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com