यात्री ट्रेन छूटने से 5 मिनट पहले भी पा सकेंगे आरक्षित टिकट

अब यात्रियों को आरक्षित टिकट पाने के लिए ट्रेने छूटने के पांच मिनट पहले तक भी परेशान नहीं होना पड़ेगा। क्योंकि, अब रेलवे अपने ग्राहकों के लिए यह सुविधा फिर से करवाने जा रहा है।
reserved tickets will able before 5 minutes leaving the train
reserved tickets will able before 5 minutes leaving the trainKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। कोरोना काल शुरू होने के बाद से जब से देश में ट्रेनों का संचालन शुरू जब भी हमें कभी भी ट्रेन से कहीं भी जाना होता है तो रिजर्वेशन के लिए कई दिन पहले से बुकिंग करना पड़ती है। अब तक ऐसा ही नियम चला आ रहा था। हां यदि तत्काल में करते है तो जरूर 24 घंटे पहले बुकिंग होती थी, लेकिन अब यात्रियों को आरक्षित टिकट पाने के लिए ट्रेने छूटने के पांच मिनट पहले तक भी परेशान नहीं होना पड़ेगा। क्योंकि, अब रेलवे अपने ग्राहकों के लिए यह सुविधा फिर से मुहैया करवाने जा रहा है।

5 मिनट पहले भी आरक्षित होगी टिकट :

दरअसल, रेलवे की नई सुविधा के द्वारा यात्री ट्रेन छूटने के 5 मिनट पहले भी आरक्षित टिकट पाने के लिए बुकिंग कर सकेंगे। हालांकि, सुविधा पहले से भी जारी थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप के दौरान बंद कर दी गई थीं, लेकिन अब यह सुविधा कोरोना काल के समय में चल रही स्पेशल ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह सुविधा मुहैया कराई गई है।

रेलवे का कहना :

रेलवे ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि, वर्तमान में चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों के लिए आरक्षण चार्ट दो बार तैयार किया जाएगा। पहला आरक्षण चार्ट 4 घंटा पहले तैयार होगा और इस दौरान यदि कुछ सीटें खाली रह जाती हैं, तो अन्य सीट की बुकिंग के बाद दूसरा चार्ट ट्रेन चलने के 30 से 5 मिनट पहले जारी किया जाएगा।

कैसे होगी बुकिंग :

खबरों के अनुसार, ट्रेन चलने से पांच मिनट पहले आरक्षित टिकट पाने के लिए बुकिंग रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से करनी होगी। यात्री को यह टिकिट पहले आओ पहले पाओ (FCFS) के आधार दी जाएंगी, लेकिन इन टिकिट को यूजर्स तक इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाया जाएगा। ट्रेनों के चलने के लिए निर्धारित या पुनर्निर्धारित किए समय से 5 मिनट पहले दूसरा आरक्षण चार्ट तैयार किया जाएगा। बताते चलें, सेंटर फॉर रेलवे इंफॉरर्मेशन सिस्टम (CRIS) को इस व्यवस्था को 10 अक्तूबर से शुरू करने का निर्देश दिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com