खाने के तेल से लेकर सब्जियां तक हुई सस्ती
खाने के तेल से लेकर सब्जियां तक हुई सस्तीSyed Dabeer - RE

जुलाई का महीना लाया महंगाई में कुछ राहत, खाने के तेल से लेकर सब्जियां तक हुई सस्ती

भारत में इस साल महंगाई इस कदर बढ़ी है कि, लोग परेशान हो गए। हालांकि, अब हालात कुछ सुधरे है और भारत में महंगाई से कुछ हल्की राहत मिली है। इसका अंदाजा जुलाई 2022 के ताजा आंकड़ों से लगाया जा रहा है।

राज एक्सप्रेस। पिछले सालों की तरह ही यह साल भी देशवासियों के लिए महंगा ही साबित हो रहा है। क्योंकि, इस साल देश ने कोरोना वायरस के साथ ही रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग से बने हालात भी देखे है। जिसके चलते साल 2022 के बीते महीने काफी महंगे साबित हुए है। भारत में इस साल कुछ ही महीनों में महंगाई इस कदर बढ़ी है कि, लोग परेशान हो गए। हालांकि, अब हालात कुछ सुधरे है और भारत में महंगाई से कुछ हल्की राहत मिली है। इसका अंदाजा जुलाई 2022 के ताजा आंकड़ों से लगाया जा रहा है।

जुलाई का महीना लाया कुछ राहत :

दरअसल, इस साल में जुलाई का महीना लोगों के लिए महंगाई से कुछ राहत लेकर आया है। इस मामले में खुलासा शुक्रवार को जारी हुए कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) के ताजा आंकड़ों से हुआ है। जी हां, सरकार द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए CPI के ताजा आंकड़ों के अनुसार, रिटेल महंगाई दर जुलाई 2022 में घटकर 6.7% पर आगे। जबकि जून 2022 में रिटेल महंगाई दर 7.01% थी। जुलाई में दर्ज हुई रिटेल महंगाई दर 5 महीनों का सबसे निचला स्तर बताया जा रहा है। इस दौरान न केवल खाने पीने का सामान सस्ता हुआ है, बल्कि खाने के तेल और सब्जियों की कीमत में भी गिरावट दर्ज हुई है।

फूड इन्फ्लेशन और रिटेल महंगाई दर :

जुलाई में फूड इन्फ्लेशन की बात करें तो उसमें भी जून की तुलना में गिरावट दर्ज हुई है। यह लगातार 7वां महीना है, जब रिटेल महंगाई दर RBI की 6% की ऊपरी लिमिट के पार दर्ज हुई हो।

फूड इन्फ्लेशन की दर :

  • जुलाई में फूड इन्फ्लेशन की दर 6.75% रही

  • जून में यह दर 7.75% थी

  • मई में फूड इन्फ्लेशन की दर 7.97% थी

  • अप्रैल में फूड इन्फ्लेशन की दर 8.38% थी

रिटेल महंगाई दर :

  • जनवरी 2022 में रिटेल महंगाई दर 6.01% दर्ज की गई

  • फरवरी में रिटेल महंगाई दर 6.07% दर्ज की गई

  • मार्च में रिटेल महंगाई दर 6.95% दर्ज की गई

  • अप्रैल में रिटेल महंगाई दर 7.79% दर्ज की गई

  • मई में रिटेल महंगाई दर 7.04% दर्ज की गई

रिसर्च का कहना :

नाइट फ्रैंक इंडिया (Knight Frank India) के रिसर्च डायरेक्टर विवेक राठी का कहना है कि, 'जुलाई 22 में रिटेल इन्फ्लेशन फूड प्राइस में नरमी के कारण 6.7% पर आ गई। कुछ महीने पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर अंकुश लगाने के सरकारी उपायों के बावजूद फ्यूल इन्प्लेशन में बढ़ोतरी चिंताजनक फैक्टर है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com