वियतनाम में जनता की मदद के लिए 'राईस ATM' की अनोखी पहल

वियतनाम में लॉकडाउन के तहत एक बिजनसमेन ने सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखते-रखते देश की जनता की मदद के लिए पूरे देश में 'चावल की ATM मशीनें' (Rice ATM) लगाने की एक अनोखी पहल की है।
Rice ATM Machine in Vietnam
Rice ATM Machine in VietnamKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचने के लिए भारत सहित कई देशों में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। इन देशों में वियतनाम भी शामिल है। ऐसे देश जहां सब कुछ बंद है, उन देशों में जनता को खाने-पीने की वस्तुओं को लेकर बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में वियतनाम के एक बिजनसमेन ने देश की जनता की मदद के लिए एक अनोखा तरीका निकाला है।

वियतनाम अपनाया गया अनोखा तरीका :

क्या आपने पहले कभी ऐसी ATM मशीन देखी है, जिसमें से चावल निकलता हो ? जी हां अब वियतनाम में लॉकडाउन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखने के लिए पूरे देश में 'चावल की ATM मशीनें' (Rice ATM) लगाई गयीं हैं। इन मशीनों से चावल निकलता है। इस मशीन से निकलने वाला चावल वियतनाम की जनता को मुफ्त में प्रदान किया जा रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि, यह ATM मशीन भी बिल्कुल बैंक के ATM की तरह ही दिखती हैं, साथ ही यह 24 घंटे काम करती हैं। वियतनाम में राइस ATM को लगाने की पहल एक 'होआंग तुआन' नामक बिजनेसमैन द्वारा की गई है। उन्होंने लोगों की मदद के लिए यह पहल की है।

सोशल डिस्टेंसिंग है मैंटेन :

बताते चलें वियतनाम में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बिजनेसमैन ने राईस ATM मशीन लगाने की पहल की थी। जो, काफी हद तक मददगार साबित हो रही है। लोग इसके द्वारा अपने घरों के लिए चावल निकाल कर ले जा रहे हैं। यह चावल बिलकुल अनछुए होते है, क्योंकि यह सीधे मशीन से निकल कर जरूरतमंद व्यक्ति के पास पहुंचते हैं। चावल प्राप्त करने के दौरान लोग एक दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का ध्यान रख रहे हैं।

एक बार में निकलते है इतने चावल :

इस ATM मशीन में से एक बार में 1.5 किलो (डेढ़ किलो) चावल निकलता है। इस ATM की मदद से ऐसे लोगों की मदद हो रही है जो, स्ट्रीट सेलर हैं या हाउस कीपिंग का काम करते हैं या छोटा-मोटा काम करके रोज कमा कर खाने वाले लोग हैं। बताते चलें, इन्हीं बिजनेसमैन ने इससे पहले मिन्ह सिटी के अस्पतालों को स्मार्ट डोरबेल भी दान की थी। प्राप्त खबरों के अनुसार इस तरीके के अन्य राइस ATM हनोई, ह्यू और दानंग जैसे अन्य बड़े शहरों में भी कई जगह लगाई गई हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com