मुकेश अंबानी ने ख़रीदा न्यूयॉर्क का 5-स्टार लग्जरी होटल मैंडरिन ओरिएंटल

अब मुकेश अंबानी का नाम एक बड़ी खबर को लेकर चर्चा में है। उनका नाम इन दिनों रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा न्यूयॉर्क के 5-स्टार लग्जरी होटल को खरीदने के चलते चर्चा में हैं।
मुकेश अंबानी ने ख़रीदा न्यूयॉर्क का 5-स्टार लग्जरी होटल मैंडरिन ओरिएंटल
मुकेश अंबानी ने ख़रीदा न्यूयॉर्क का 5-स्टार लग्जरी होटल मैंडरिन ओरिएंटलSocial Media

राज एक्सप्रेस। आज मुकेश अंबानी का नाम देश का बच्चा-बच्चा जानता है। उन्हें भारत के सबसे अमीर शख्स और सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक के रूप में जाना जाता है। यदि मुकेश अंबानी के सिर्फ लॉकडाउन में हासिल करें अचीवमेंट की बात करें तो, उनकी कंपनी ने मात्र 2-3 महीनों के दौरान लगभग 14-15 कंपनियों के साथ डील फाइनल की है। उस पिछले साल का ही असर है कि, कि, आज उनकी कंपनी आसमान की बुलंदियों को छू रही है। वहीं, अब मुकेश अंबानी का नाम एक बड़ी खबर को लेकर चर्चा में हैं। उनका नाम इन दिनों न्यूयॉर्क के 5-स्टार लग्जरी होटल के चलते चर्चा में हैं।

मुकेश अंबानी ने ख़रीदा 5-स्टार लग्जरी होटल :

दरअसल, देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने भारत में इतनी उपलब्धियां हासिल करने के बाद अब न्यूयॉर्क में बहुचर्चित लग्‍जरी होटल मैंडरिन ओरिएंटल खरीद कर एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। क्योंकि, इस होटल में रुकने का एक रात का किराया 10 लाख से भी ज्यादा है। कंपनी ने इसे 9.81 करोड़ डॉलर (करीब 729 करोड़ रुपए) में खरीदा है। बता दें, पॉपुलर लग्जरी होटल मैंडरिन ओरिएंटल न्यूयॉर्क के 80 कोलंबस सर्कल स्थित है। इसकी शुरुआत साल 2003 में हुई थी। ये सेंट्रल पार्क और कोलंबस सर्कल के नजदीक है।

मैंडरिन ओरिएंटल की खासियत :

न्यूयॉर्क के इस मैंडरिन ओरिएंटल 5-स्टार लग्जरी होटल में एक रात का खर्च 745 डॉलर (करीब 55,000 रुपए) से लेकर 14,000 डॉलर (करीब 10.40 लाख रुपए) तक का होता है। इस होटल की खासियत यह है कि, इसमें अलग-अलग लोकेशन के व्यू वाले रूम से लेकर लग्जरी सुइट भी मौजूद हैं। होटल में प्रेसिडेंशियल सुइट, सुइट 5000 भी उपलब्ध हो जाता है। इस होटल में AAA फाइव डायमंड होटल, फोर्ब्स फाइव स्टार होटल और फोर्ब्स फाइव स्टार स्पा सहित कई अवॉर्ड्स जीते हैं। यहां 49 लग्जरी रूम, 21 मेंशन और 28 पवेलियन हैं। सभी को 5AA रेड स्टार रेटिंग हासिल है। इन्हें कैपेबिलिटी ब्राउन और हम्फरी रेप्टन ने डिजाइन किया था।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने दी जानकारी :

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी देते हुए कहा, 'रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रियल इंवेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स लिमिटेड (RIIHL) ने लगभग 9.81 करोड़ डॉलर में कोलंबस सेंटर कॉरपोरेशन की हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने के लिए समझौता किया। जो केमैन आइलैंड्स में शामिल एक कंपनी है और मैंडारिन ओरिएंटल न्यूयॉर्क में 73.37 प्रतिशत हिस्सेदारी रखती है। मैंडरिन ओरिएंटल न्यूयॉर्क शहर के प्रतिष्ठित लग्जरी होटलों में से एक है।' रिलायंस द्वारा फाइलिंग को दी गई जानकारी में बताया गया है कि, साल 2018 में इसका राजस्व 115 मिलियन अमरीकी डॉलर, 2019 में 113 मिलियन अमरीकी डॉलर और 2020 में 15 मिलियन अमरीकी डॉलर था।

होटल इंडस्ट्री पहले भी खरीद चुकी होटल्स :

मुकेश अंबानी के इस फैसले से ऐसा लग रहा है कि, वह धीरे-धीरे होटल इंडस्ट्री में भी अपना हाथ आजमाने की कोशिश कर रहे हैं। क्योंकि, इससे पहले उन्होंने ब्रिटेन का मशहूर और आईकॉनिक कंट्री क्लब स्टोक पार्क को भी ख़रीदा हैं। 300 एकड़ में बने इस क्लब को अंबानी ने 592 करोड़ रुपए (5.70 करोड़ पाउंड) में खरीदा है। रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड ने यह अधिग्रहण अपनी ही सहायक कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रियल इंवेस्टमेंट्स एंड होलडिंग्स लिमिटेड (RIIHL) के माध्यम से किया था। बताते चलें, पार्क का निर्माण ब्रिटेन के राजा जॉर्ज थर्ड के आर्किटेक्ट जेम्स वॉट ने प्राइवेट प्लेस के रूप में करवाया था। इसमें अक्सर सेलिब्रिटी के कॉन्सर्ट होते रहते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com