रिलायंस इंडस्ट्रीज करेगी कोरोना प्रभावित राज्यों को ऑक्सीजन की सप्लाई

देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) कोरोना प्रभावित राज्यों के लिए आगे आई है। साथ ही कंपनी ने ऑक्सीजन की सप्लाई से जुड़ा बड़ा ऐलान भी किया है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज करेगी कोरोना प्रभावित राज्यों को ऑक्सीजन की सप्लाई
रिलायंस इंडस्ट्रीज करेगी कोरोना प्रभावित राज्यों को ऑक्सीजन की सप्लाईSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। देशभर में मुकेश अंबानी का नाम बच्चा बच्चा जनता है। उनके स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने पिछले साल लॉकडाउन के दौरान जब सभी कंपनियां नुकसान उठा रही थी तब काफी लाभ कमाया है। वहीं अब कंपनी अपना कर्तव्य निभाते हुए कोरोना प्रभावित राज्यों के लिए आगे आई है। साथ ही कंपनी ने ऑक्सीजन की सप्लाई से जुड़ा बड़ा ऐलान भी किया है।

RIL करेगी ऑक्सीजन की सप्लाई :

दरअसल, देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि, वह प्रतिदिन देश के सभी कोविड प्रभावित राज्यों को 700 टन ऑक्सीजन की सप्लाई करेगी। जो कि राज्यों तक मुफ्त में पहुंचाई जाएगी। इतना ही नहीं कंपनी ने इसके लिए गुजरात के जामनगर की अपनी रिफाइनरीज की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को अपग्रेड करने के भी आदेश दे दिए हैं। बता दें, कंपनी की जामनगर स्थित रिफाइनरी पहले तक 100 टन ऑक्सीजन की मैन्युफैक्चरिंग कर रही थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 700 टन कर दिया गया है। जिसका उत्पादन कंपनी जल्द ही करेगी।

इन राज्यों में होगी सप्लाई :

बताते चलें, आज भारत इ कई ऐसी राज्य है जिनमें ऑक्सीजन की काफी कमी पड़ रही है। इन राज्यों पूरे देश के कई राज्य शामिल हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज जिन राज्यों में ऑक्सीजन की सप्लाई करेगी उसमें गुजरात, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के नाम प्रमुख हैं। क्योंकि इन राज्यों में प्रतिदिन हजारों मामलें सामने आरहे हैं और हालत काफी बदतर होते जा रहे हैं, लोग ऑक्सीजन की कमी के चलते ही अपनी जान गवां रहे हैं। इन सबको ध्यान में रखते हुए कंपनी द्वारा तैयार की गई योजना के तहत मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन प्रोडक्शन की क्षमता बढ़ाकर 1,000 टन कर देगी।

कंपनी ने जरूरत देखते हुए जमाया सेटअप :

जानकारी के लिए बता दें, कंपनी वैसे अपनी जामनगर स्थित रिफाइनरी में कोई ऑक्सीजन नहीं बनाती है। बल्कि इसका जो मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन है वह कच्चे तेलों को डीजल, पेट्रोल और जेट ईंधन में तब्दील करता है, लेकिन कोरोना से बने हालातों को मद्देनजर रखते हुए कंपनी ने मेडिकल इक्विपमेंट को यहां पर इंस्टॉल करने का फैसला कर इसकी पूरी प्रक्रिया का सेटअप जमाया है। बताते चलें, कंपनी के इस कदम से 700 टन ऑक्सीजन की सप्लाई होगी और इससे लगभग 70 हजार मरीजों को रोजाना ऑक्सीजन मिल सकेगी।

AMNS इंडिया ने कहा :

आर्सेलरमित्तल निप्पोन स्टील इंडिया (AMNS इंडिया) ने कहा है कि, 'वह रोजाना 200 टन मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई कर रही है। यह ऑक्सीजन गुजरात की हेल्थ एजेंसियों को दी जा रही है।' वहीं, इस मामले में AMNS इंडिया के CEO दिलीप ओम्मान ने कहा कि, 'अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता के तहत हम सभी एजेंसियों के साथ खड़े हैं।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com