उत्तर प्रदेश: कानपूर में ट्रक पलटने से हुआ बड़ा हादसा, 6 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के कानपुर के पास से एक और अन्य सड़क हादसे की खबर सामने आ गई है। इस हादसे के तहत 6 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है। जबकि, 13 लोगों के घायल होने की खबर है।
उत्तर प्रदेश: कानपूर में ट्रक पलटने से हुआ बड़ा हादसा, 6 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश: कानपूर में ट्रक पलटने से हुआ बड़ा हादसा, 6 लोगों की मौत Social Media

उत्तर प्रदेश। एक तरफ भारत के राज्य कोरोना का कहर झेल रहे हैं। वहीं, भारत में अन्य अलग गंभीर परिस्तिथियां भी दिखाई दे रही हैं। इन परिस्तिथियों में चाहें भारत में आई प्राकृतिक आपदा हो या फिर कोई गंभीर दुर्घटना। नए साल में एक बार फिर इतना कुछ भारत को देखना पड़ रहा है। ऐसे हालातों के बीच उत्तर प्रदेश के कानपुर के पास से एक और अन्य सड़क हादसे की खबर सामने आ गई हैं। इस हादसे के तहत 6 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है। जबकि, 13 लोगों के घायल होने की खबर है।

कानपुर में ट्रक पलटने से हुआ बड़ा हादसा :

दरअसल, भारत में अलग-अलग राज्यों में आये दिन एक्सीडेंट्स से जुड़ी खबरें सामने आरही हैं। ऐसे ही बीती रात उत्तर प्रदेश के कानपूर में एक बेकाबू ट्रक पलटने से भयानक हादसा हो गया। इस हादसे में फिलहाल 6 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी। जबकि, कुल 13 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। यह हादसा मंगलवार की सुबह पर हुआ। हादसे के तुरंत बाद ही जानकारी पुलिस को देदी गई। पुलिस कुछ ही देर में घटना स्थल पर पहुंच गई। इनमे गंभीर रूप से घायल हुए आठ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी पुखराया से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

कैसे हुआ हादसा :

खबरों की मानें तो, यह हादसा उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात की भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हाई-वे के पास चालक के गाना बजाने के दौरान हुआ। एक बड़ा ट्रक (ट्राला) तेज रफ्तार होने का कारण बेकाबू हो गया और आगे जाकर पलट गया। इस ट्रक में 22 लोग सवार थे जो पलटने के कारण उसके नीचे दब गए। जिससे मरने वाले लोगों के अलावा 16 मजदूर नीचे दब गए। फिर उन्हें कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह ट्रक के नीचे से निकाला गया। इन में से आठ घायल मजदूरों में से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। बाकी के 8 मजदूरों को मामूली सी चोटें आई हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है। लोगों का कहना है कि, यह मजदूर इटावा की ओर जा रहे थे।

महिला ने बताया :

ट्रक में सवार एक महिला ने बताया, 'ट्राला चालक तेज आवाज में गाने बजा रहा था और गाड़ी गलत ढंग से चला रहा था, इसके चलते ट्राला पलट गया। इस हादसे में मरने वालों में मासूम बच्चे भी शामिल हैं। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में हाई-वे से गुजर रहे वाहनों ने अपने वाहन रोककर लोगों को निकालना शुरू किया। साथ ही मामले की सूचना भोगनीपुर कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही भोगनीपुर कोतवाल थाना फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और आला अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दी। इस हादसे के घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पुखराया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया जहां से उन्हें कानपुर देहात के माती जिला अस्पताल में रेफर किया गया।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com