Royal Enfield ने अपनी लोकप्रिय बाइक Classic 350 की कीमत बढ़ाई

Royal Enfield ने भारत में अपनी एक बहुचर्चित बाइक की कीमत बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने अपनी सबसे लोक्रप्रिय बाइक में शामिल बाइक Royal Enfield Classic 350 की कीमत बढ़ाई है।
Royal Enfield ने अपनी लोकप्रिय बाइक Classic 350 की कीमत बढ़ाई
Royal Enfield ने अपनी लोकप्रिय बाइक Classic 350 की कीमत बढ़ाईSocial Media

ऑटोमोबाइल। जब भी बाइकर्स की पहली पसंद की बात होती है तो, सबसे पहला नाम बुलेट का ही आता है। अगर आप भी बुलेट यानि 'रॉयल एनफील्ड' (Royal Enfield) लवर्स में शामिल है और आप भी जल्द उसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो, यह खबर आपको दुःख पहुंचा सकती है। क्योंकि, Royal Enfield ने भारत में अपनी एक बहुचर्चित बाइक की कीमत बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने अपनी सबसे लोक्रप्रिय बाइक में शामिल बाइक Royal Enfield Classic 350 की कीमत बढ़ाई है।

कितनी बढ़ाई कीमत :

जी हां, देश में लाखों दिलों पर राज करने वाली हैवी बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield ने अपनी Royal Enfield Classic 350 की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है। इस बाइक की कीमत में कंपनी ने 8,362 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। सरल शब्दों में कहे तो अब इन बाइक्स को खरीदने के लिए आपको मुख्य कीमत से 8,362 रुपये अधिक खर्च करने होंगे। हालांकि, इस बाइक में काफी शानदार फीचर्स दिए गए हैं। जिसके चलते ये लोगों की पहली पसंद भी मानी जाती है। अब यह बाइक मार्केट में 1,79,782 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेगी।

क्यों बढ़ाई कीमतें :

बताते चलें, Royal Enfield कंपनी ने इन कीमतों को बढ़ाने का कारण रॉ मटेरियल की कीमतें बढ़ने को बताया है। रॉ मटेरियल की कीमत बढ़ने से इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी हो गई है। जिसके चलते बाइक की कीमत बढ़ानी पड़ी है। बता दें, कंपनी ने इसी बाइक की कीमत में इससे पहले अप्रैल में भी 5,992 रुपये की बढ़ोतरी की थी। कंपनी ने इस बाइक को अप्रैल 2020 में BS6 इंजन के साथ लांच किया था। वहीं, कंपनी अब इस बाइक का नेक्स्ट जेनेरेशन भी लाने की तैयारियों में जुटी हुई है।

नेक्स्ट जेनेरेशन Classic 350 की खासियत :

बताते चलें, कंपनी ने अपनी नेक्स्ट जेनेरेशन Classic 350 से जुड़ी कुछ जानकारी दी है। इसमें कंपनी कुछ बदलाव करेगी। जैसे इसका इंजन मौजूदा बाइक से बेहतर होगा। कंपनी ने बताया है कि, कंपनी इस बाइक में 349 cc की नई सिंगल सिलिंडर एयर कूलर लॉन्ग स्ट्रोक इंजन देगी, जो 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इस बाइक को 5 स्पीड गियरबॉक्स लेस रखा जाएगा। इसमें मीटियर 350 की तरह ही नई Tripper Navigation system का इस्तेमाल किया गया है, जिसके जरिये राइडर अपने स्मार्टफोन में Royal Enfield App डाउनलोड कर नेविगेशन समेत अन्य फीचर्स का लाभ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की मदद से उठा सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co