Royal Enfield ने लांच की 'Classic 500 Tribute Black'

हैवी बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield ने 'Classic 500 Tribute Black' को लांच किया है। हालांकि, कंपनी ने इसे सिर्फ ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के मार्केट में लांच किया है।
Royal Enfield ने लांच की 'Classic 500 Tribute Black'
Royal Enfield ने लांच की 'Classic 500 Tribute Black' Social Media

ऑटोमोबाइल। यदि आप Royal Enfield या बुलेट लवर हैं तो, यह खबर आपके काम की हो सकती है। क्योंकि, पिछले साल के दौरान ऑटोमोबाइल कंपनियों के खराब प्रदर्शन के बाद इस साल कंपनियां अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए एक से एक वाहनों की पेशकश कर रही हैं। साथ ही कई पुराने मॉडल्स को भी अपडेट करने उनके नए वैरिएंट को मार्केट में उतार रही हैं। इसी कड़ी में हैवी बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield ने 'Classic 500 Tribute Black' को लांच किया है।

Royal Enfield ने लांच की Classic 500 Tribute :

दरअसल, Royal Enfield ने पिछले साल Classic 350 को भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में लांच किया तह और कुछ ही समय में इसे हटा दिया गया था। वहीं, अब कंपनी ने इस बाइक के बहुत आगे के अपडेटेड मॉडल 'Classic 500 Tribute Black' को लांच किया है। हालांकि, कंपनी ने इसे सिर्फ ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के मार्केट में लांच किया है। इसके अलावा कंपनी ने इसकी सिर्फ 240 यूनिट्स का ही प्रोडक्शन किया है। यानी कंपनी ने यह बाइक एक लिमिटेड एडिशन मॉडल के रूप में लांच की है। इस बाइक की 240 यूनिट्स में से 200 यूनिट्स सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में ही बेचीं जाएंगी। इसके अलावा बाकि के मॉडल्स की बिक्री न्यूजीलैंड में की जाएगी।

Classic 500 Tribute की कीमत :

Royal Enfield ने अपनी नई बाइक 'Classic 500 Tribute Black' की कीमत 9,590 यानी और भारतीय करेंसी में 5.39 लाख रुपये तय की है। कंपनी इसे बिक्री के लिए जून के अंत तक मार्केट में उतर देगी। कंपनी ने इस बाइक के साथ दो साल की वारंटी और रोडसाइड असिस्टेंस देगी। Royal Enfield लिमिटेड-एडिशन ट्रिब्यूट मॉडल को ग्लॉसी ब्लैक कलर में लांच किया जाता है जिसके साथ गोल्डन कलर का कॉम्बिनेशन दिया जाता है।

Classic 500 Tribute के कुछ फीचर्स :

  • ये बाइक काफी क्लासी और स्टाइलिश डिजाइन की गई है।

  • इस मोटरसाइकिल में हाथ से पेंट किया गया है।

  • आपको इस बाइक में "मद्रास स्ट्राइप्स" पिनस्ट्रिपिंग और रिम स्टिकर देखें को मिलेगा।

  • इस मॉडल की विशिष्टता को दर्शाने वाली एक क्रमांकित प्लेट भी दी गई है।

  • बाइक में कंपनी ने ब्लैक-आउट UCE 500 cc इंजन दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com