Royal Enfield ने किया अपनी लाखों मोटरसाइकिलों को रिकॉल

Royal Enfield कंपनी ने अपनी लाखों मोटरसाइकिलों को रिकॉल किया है। कंपनी ने बताया कि, कंपनी ने इन मोटरसाइकिलों को कुछ तकनीकी खराबी के चलते बापस बुलाया है।
Royal Enfield ने किया अपनी लाखों मोटरसाइकिलों को रिकॉल
Royal Enfield ने किया अपनी लाखों मोटरसाइकिलों को रिकॉल Social Media

राज एक्सप्रेस। यदि आप के पास रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) कंपनी की गाड़ी है तो, यह खबर हो सकती है आपके काम की। दरअसल Royal Enfield कंपनी ने अपनी लाखों मोटरसाइकिलों को रिकॉल किया है। कंपनी ने बताया कि, कंपनी ने इन मोटरसाइकिलों को कुछ तकनीकी खराबी के चलते बापस बुलाया है।

Royal Enfield ने रिकॉल की अपनी बाइक्स :

दुनियाभर के लाखों-करोड़ों के दिलों पर राज करने वाली हैवी बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield ने अपने 2,36,966 यूनिट्स को वापस बुलाया है। कंपनी ने अपने यह वाहन अलग-अलग देशों से रिकॉल किए है। इन देशों में भारत सहित इंडोनेशिया, फिलीपींस, थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और मलेशिया जैसे देश शामिल है। इसके अलावा कंपनी ने अपनी जी मोटरसाइकलों को रिकॉल किया है उनमें Royal Enfield की मीटियोर 350, क्लासिक 350, और बुलेट 350 जैसे मॉडल शामिल है।

क्या आई खराबी :

इन गाड़ियों में खराब इग्निशन कॉइल की खराबी देखने को मिली थी। यदि ये खराबी सही नहीं की गई तो इसके कारण मिसफायर, मोटेरसाइकिल की परफॉर्मेंस में कमी और कुछ केस में इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट भी हो सकता है। बता दें, कंपनी ने दिसम्बर 2020 से अप्रैल 2021 के बीच बने मॉडल्स को वापस बुलाया है ताकि उनके पार्ट्स को बदला जा सके। कंपनी ने बताया है कि, 'इन बाइक्स में ये कमियां उस वक्त सामने आईं जब रूटीन इंटरनल टेस्टिंग की जा रही थी।'

कंपनी ने दी जानकारी :

कंपनी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि, 'कंपनी को इन मॉडल्स में खराबी का जब पता चला तुरंत ही कंपनी ने सेफ्टी प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए अपनी बाइक्स को वापस बुलाने के आदेश दे दिए थे।' यदि आप नहीं जानते तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, जब भी किसी कंपनी द्वारा बेचे हुए वाहन में कोई खराबी आती है और वही शिकायत कंपनी को बहुत से ग्राहकों से मिल रही होती है तो ऐसे हालातों में कंपनी शिकायत के आधार पर अपने वाहनों में आरही खराबी को दूर करने के लिए उन्हें रिकॉल करती है।

रिकॉल के लिए ऐसे दे अपनी बाइक :

यदि आपके पास भी इनमे से कोई भी मॉडल है और आपको भी अपनी बाइक रिकॉल के लिए देना है तो, बैसे तो रॉयल एनफील्ड की सर्विस टीम और स्थानीय डीलरशिप रिकॉल से प्रभावित मोटरसाइकिल के मालिकों तक पहुंचेंगे ताकि उनकी बाइक जांच के लिए भेज सके, लेकिन यदि वो आपका पास नहीं आते है तो आप स्वयं डीलरशिप तक जा कर रॉयल एनफील्ड हॉटलाइन पर कॉल करके अपनी गाड़ी की जांच कर सकते हैं कि, इस रिकॉल में उनकी बाइक शामिल है या नहीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com