नवंबर 2020 में Royal Enfield की बिक्री में हुआ 6% का मुनाफा

भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Royal Enfield ने अब अपने नवंबर 2020 के बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। जिसके अनुसार कंपनी को 6% का मुनाफा हुआ हैं।
Royal Enfield sales up 6% in November 2020
Royal Enfield sales up 6% in November 2020Kavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। जब भी युवाओं से उनकी पसंद की बाइक के बारे में पूछा जाता है तो, उनमें से हजारों लोगों की पहली पसंदीदा बुलेट ही होती है। इसके अलावा जब भी हेवी बाईक का नाम आता है तो सबसे पहला नाम भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरिंग ब्रांड Royal Enfield का ही लिया जाता है। इस बाइक को भारत में काफी पसंद किया जाता है, इसलिए हर साल इस बाइक की बिक्री में बढ़त दर्ज की जाती है। वहीं, कंपनी ने अब अपने नवंबर 2020 के बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। जिसके अनुसार कंपनी को 6% का मुनाफा हुआ हैं।

Royal Enfield की बिक्री :

दरअसल, भारतीय मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Royal Enfield ने नवंबर 2020 में हुई बिक्री के आंकड़े जारी किए जिस्नेक अनुसार, कंपनी ने नवंबर 2020 में कुल 63,782 यूनिट्स बेचीं हैं। जबकि, पिछले साल की समान अवधि में कंपनी की बिक्री का आंकड़ा कुल 60,411 यूनिट्स का था। इस आंकड़े को देख कर साफ़ कहा जा सकता है कि, इस साल नवंबर में कंपनी की बिक्री में 6% की बढ़ोतरी दर्ज की गई हैं।

घरेलू बाजार में बिक्री :

यदि सिर्फ भारतीय बाजार में कंपनी की बिक्री पर नजर डालें तो, इस साल नवंबर में भारत के घरेलू बाजार में Royal Enfield की कुल 59,084 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि, यही आंकड़ा पिछले साल की समान अवधि में 58,292 यूनिट्स का था। यानि कंपनी को घरेलू बाजार में हुई बिक्री में भी मुनाफा हुआ है। साल 2019 की तुलना में देखा जाये तो, साल 2020 के नवंबर में कंपनी के भारतीय बाजार में बिके वाहनों में 1.36% की बढ़त दर्ज की गई है।

इतनी यूनिट्स का निर्यात :

बताते चलें, कंपनी की नवंबर 2020 में हुई बिक्री में बंपर बढ़त दर्ज की गई है। इस प्रकार Royal Enfield कंपनी ने कुल 4,698 यूनिट्स की बिक्री भारत के बाहर निर्यात की है। जबकि, पिछले साल कंपनी ने 2,119 यूनिट्स निर्यात की थी। बता दें, इस साल निर्यात की गई यूनिट्स में पिछले साल की तुलना में 122% की बढ़त दर्ज की गई है। बता दें, जबकि अक्टूबर में कंपनी की बिक्री का आंकड़ा अशंतोषजनक रहा था।

अक्टूबर की बिक्री :

Royal Enfield की अक्टूबर 2020 में हुई कुल बिक्री का आंकड़ा कुल 66,891 यूनिट्स का था। जबकि, 2019 के अक्टूबर में कंपनी की कुल 71,964 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस प्रकार अक्टूबर में इस साल बिक्री में 7% की गिरावट दर्ज की गई थी। जबकि, अक्टूबर 2020 में कंपनी का प्रदर्शन भारतीय बाजार में अच्छा रहा था, क्योंकि, कंपनी ने घरेलू बाजार कुल 62,858 यूनिट्स की बिक्री की। जबकि, पिछले साल अक्टूबर 2019 में कंपनी ने 67,538 वाहनों की बिक्री की थी। वहीं, अक्टूबर 2020 में कंपनी ने कुल 4,033 यूनिट्स का भारत से बाहर निर्यात किया है। जो कि, पिछले साल की तुलना में 9% कम है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com