Dollar and Indian Rupee
Dollar and Indian RupeeRaj Express

डॉलर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ खुला भारतीय रुपया, 10 ईयर बॉन्ड यील्ड में मामूली गिरावट

डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया आज बुधवार को हल्की बढ़त के साथ खुला। बाजार की नजर RBI की MPC बैठक पर लगी हुई है।

राज एक्सप्रेस । डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया आज बुधवार को हल्की बढ़त के साथ खुला। बाजार की नजर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक पर लगी हुई है। 09: 20 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 0.05 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 82.57 के स्तर पर नजर आ रहा था, जबकि कल के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 82.61 के स्तर पर बंद हुआ था। ट्रेडर्स की नजर 08 जून को आनेवाली आरबीआई MPC बैठक के फैसलों के साथ ही 13 जून को अमेरिकी महंगाई आंकड़ों और 14 जून को आने वाले यूएस फेड के फैसलों पर लगी हुई है।

आरबीआई ब्याज दरों में वृद्ध की संभावना नहीं

कहा जा रहा है कि आरबीआई द्वारा दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं करने की 80-85 फीसदी उम्मीद है। इसी तरह यूएस में स्टेट द्वारा अपनी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने की भी 80 फीसदी संभावना है। जबकि जुलाई में यूएस फेड की तरफ से दरों में बढ़ोतरी करने के 52 फीसदी चांस नजर आ रहे हैं। दूसरी एशियाई मुद्राओं पर नजर डालें तो डॉलर के मुकाबले जापानी येन में 0.3 फीसदी, फिलीपींस के पेसो में 0.2 फीसदी की और सिंगापुर डॉलर और थाई बाहत में 0.05 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं डॉलर के मुकाबले दक्षिण कोरियन करेंसी वॉन में 0.18 फीसदी , इंडोनेशिया की रुपिया में 0.05 फीसदी और चाइना की रॅन्मिन्बी में 0.05 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

10 ईयर बॉन्ड यील्ड में मामूली गिरावट

इस बीच 10 ईयर बॉन्ड यील्ड में मामूली गिरावट देखने को मिली है और यह 6.978 फीसदी के पिछले बंद से गिरकर 6.974 फीसदी पर नजर आ रहा है। गौरतलब है कि बॉन्ड की यील्ड और बॉन्ड की प्राइस में विपरीत संबंध होता है। यानी जब बॉन्ड की यील्ड बढती है तो बॉन्ड की प्राइस घटती है और जब बॉन्ड की यील्ड घटती है तो बॉन्ड की प्राइस बढ़ती है। इसी तरह डॉलर इंडेक्स में भी मामूली गिरावट देखने को मिली है और यह 104.12 की पिछली क्लोजिंग की तुलना में 0.01 फीसदी से घटकर 104.11 पर नजर आ रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com