PIA को बर्दाश्त करना पड़ी इंटरनेशनल बेइज्जती, रूस ने बदलवा दिया फ्लाइट का सस्ता

पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन कंपनी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) को इंटरनेशनल बेइज्जती बर्दाश्त करना पड़ी है। जो कि, बकाया राशि के भुगतान के चलते झेलनी पड़ी है।
PIA को बर्दास्त करना पड़ी इंटरनेशनल बेइज्जती
PIA को बर्दास्त करना पड़ी इंटरनेशनल बेइज्जतीKavita Singh Rathore -RE

पाकिस्तान, दुनिया। पाकिस्तान एक ऐसा देश है। जहां, के अर्थक हालात कभी सही नहीं रहते है। क्योंकि, पाक की गिनती काफी गरीब देशों में होती है। ऐसे में पहले से ही बढ़ी हुई महंगाई के बीच अब पाकिस्तान को इंटरनेशनल लेवल पर रूस जैसे हर मामले में ताकतवर देश से बेइज्जती भी सहना पड़ रहा है। हालांकि, यह बेइज्जती पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन कंपनी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) को बर्दाश्त करना पड़ी है। जो कि, बकाया राशि के भुगतान के चलते झेलनी पड़ी है।

क्या है मामला ?

आर्थिक संकट का सामना कर रहा पाकिस्तान एक बार फिर अपनी हालत के चलते चर्चा में है। दरअसल, पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन कंपनी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) को इंटरनेशनल बेइज्जती का सामना करना पड़ा है। बता दें, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने बकाया राशि का भुगतान नहीं किया। जिसके चलते रूस ने फ्लाइट को ओवरफ्लाइंग क्लीयरेंस देने से साफ़ मना कर दिया। इस इंकार के चलते ही इस्लामाबाद से टोरंटो जा रही फ्लाइट को अचानक अपना रूट बदलना पड़ा। वहां के एक टीवी चैनल द्वारा सामने आई जानकारी के अनुसार, यह मामला 17 जून का है। जो इन दिनों काफी चर्चा में हैं।

फ्लाइट को नहीं मिला ओवरफ्लाइंग क्लीयरेंस :

बताते चलें, टीवी चैनल ने जानकारी दी है कि, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की इस्लामाबाद से टोरंटो जा रही फ्लाइट को ओवरफ्लाइंग क्लीयरेंस नहीं मिला। इसके बाद इस फ्लाइट को पहले कराची लाया गया। यहां से फ्लाइट ने रूस की वजह से यूरोपीय देशों के एयर स्पेस का इस्तेमाल किया और फ्लाइट टोरंटो पहुंची। यह फ्लाइट PIA की PK781 फ्लाइट थी जिसमें 250 से ज्यादा यात्री थे। यह सभी कराची से विमान में चढ़े थे।

क्यों नहीं हुआ भुगतान :

बताते चलें, पाकिस्तान का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) को इन दिनों आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते बैंक को ओवरफ्लाइंग क्लीयरेंस के शुल्क के लिए पैसा ट्रांसफर करने में दिक्कत हो रही थी। हालांकि, इस मामले को लेकर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) का कहना है कि, 'रूस को वैश्विक प्रतिबंधों के चलते पेमेंट प्राप्त करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में PIA को वैकल्पिक रास्ता अपनाना पड़ा। टोरंटो के लिए उड़ान को ईरान, टर्की और यूरोप के रास्ते का इस्तेमाल करना पड़ा। विमान ने कराची से उड़ान भरी।

एयर स्पेस बंद होने से होता क्या है ?

बताते चलें, जब भी कोई देश किसी दूसरे देश के लिए अपना एयर स्पेस बंद कर देता है तो, जिस देश पर प्रतिबंध लगाया जाता है उस देश के विमान प्रतिबंध लगाए जाने वाले देशों के किसी भी क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com