रूस ने हटाया Telegram ऐप पर से प्रतिबंध

बीते 2 सालों से रूस में भारतीय मैसेजिंग ऐप Telegram पर लगे प्रतिबंध को अब रूस ने हटाने का ऐलान कर दिया है। यानि अब अन्य मैसेंजिंग ऐप्स की तरह रूस में रहने वाले लोग Telegram को भी इस्तेमाल कर सकेंगे।
Russia Removed Ban on Telegram
Russia Removed Ban on TelegramSyed Dabeer -RE

राज एक्सप्रेस। बीते 2 सालों से रूस में भारतीय मैसेजिंग ऐप Telegram पर लगे प्रतिबंध को अब रूस ने हटाने का ऐलान कर दिया है। जी हां, यानि अब अन्य मैसेंजिंग ऐप्स की तरह रूस में रहने वाले लोग Telegram को भी इस्तेमाल कर सकेंगे। बताते चलें, रूस द्वारा कोर्ट के निर्देश पर Telegram पर यह बैन अप्रैल 2018 में लगाया था।

क्यों लगा था बैन :

दरअसल, रूस के टेलीकॉम वॉचडॉग रोसकोम्नाडजोर के प्राप्त खबरों के अनुसार, Telegram ऐप ने अपनी Encryption Key यानि यूजर एक्सेस डेटा को सरकार के साथ शेयर करने से इनकार कर दिया था। इसके अलावा Telegram ऐप आतंकी संगठन द्वारा इस्मेमाल होने का भी आरोप लगा था। जिसके चलते इसे रूस की सरकार ने Telegram ऐप को पूरे रूस देश में ब्लॉक कर दिया था। हालांकि, रूस ने अब इस बैन को हटा दिया है।

क्यों हटाया बैन :

दरअसल, Telegram बनाने वाली कंपनी ने अब रूस के सामने आतंकवाद के विरोध करने को लेकर चल रहे प्रयासों में मदद करने की अपनी इच्छा जाहिर की। जिसको देखते हुए रूस ने Telegram से बैन हटा का फैसला किया है। रूस ने दावा किया है कि, Telegram द्वारा encryption Key साझा न करने से रूस के आतंकवाद विरोधी प्रयासों को झटका लगा है। इसके अलावा साल 2018 में Telegram के CEO Pavel Durov का कहना था कि,

हम यह डाटा इसलिए साझा नहीं कर सकते क्योंकि, यह यूजर्स की गोपनीयता का एक भाग है और यह मामला गोपनीयता भंग करने का हो जाता है और किसी भी हाल में कंपनी के लिए यूजर्स की गोपनीयता बिक्री नहीं है और मानवाधिकार के मुद्दे पर डर या लालच से समझौता नहीं किया जाना चाहिए।

Pavel Durov, Telegram CEO

Telegram के CEO का कहना :

वहीं, अब Telegram के CEO Pavel Durov का कहना है कि, "रूस में Telegram से प्रतिबंध हटाना चाहिए। कंपनी अब से अपने प्लेटफॉर्म पर आतंकी गतिविधियों जैसी क्रियाओं का पता लगाने के लिए और उन्हें हटाने के लिए अपने उपकरणों में सुधार कर रही है। बताते चलें, Telegram पर एक्टिव यूजर की संख्या पिछले दो साल में दोगुना हुई है।"

Independent की रिपोर्ट :

बताते चलें, Independent की रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमे बताया गया था कि, रूस में Telegram को बैन करने के बाद भी रूस में बहुत से यूजर्स Telegram का इस्तेमाल करते रहे। रूस सरकार द्वारा इंटरनेट Anonymizers और VPN सर्विस को भी ब्लॉक कर दिया गया था, इसी की मदद से रूस में छिपकर Telegram का इस्तेमाल किया जा रहा था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com