आरवीएनएल ने निवेशकों को दिलाया जबर्दस्त मुनाफा, 179 रुपये तक जा सकता है यह शेयर
हाईलाइट्स
आरवीएनएल ने पिछले एक साल के दौरान 300 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया
पिछले साल 2 सितंबर में 32.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा था शेयर, फिर आई तेजी
राज एक्सप्रेस । बीते एक साल के दौरान रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के शेयर ने निवेशकों की किस्मत को बदल कर रख दिया है। शेयर बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि रेल विकास निगम के शेयर का भाव अगले दिनों में 179 रुपये के लेवल तक जा सकता है। उल्लेखनीय है कि कंपनी ने पिछले तीन सालों में 500% का जबर्दस्त रिटर्न दिया है। आरवीएनएल का शेयर पिछले साल 2 सितंबर में 32.60 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव 138.25 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। शेयर में आज सोमवार को भी जबर्दस्त तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर सप्ताह के पहले कारोबारी दिन को 13.41 फीसदी बढ़त के साथ 156.95 पर जा पहुंचे हैं।
आज के कारोबार में भी जबर्दस्त तेजी
तेजी से भाग रहे इस स्टॉक ने पोजीशनल निवेशकों को पिछले एक साल के दौरान 300 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स में 11.27 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। रेल विकास निगम के शेयरों की कीमतों सोमवार शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली। आरवीएनएल के पास मौजूदा समय में 28,000 करोड़ रुपये का काम है। रेल विकास निगम इस समय अच्छे बड़े वर्क ऑर्डर पर काम कर रहा है। इन कामों की वजह से एक्सपर्ट इस स्टॉक को लेकर बहुत बुलिश नजर आ रहे हैं।
डिस्क्लेमरः निवेश सलाहकार से सलाह लिए बिना शेयर बाजार में निवेश कदापि न करें। शेयर बाजार में निवेश अत्यन्त जोखिम के अधीन है। राज एक्सप्रेस किसी को निवेश करने की सलाह नहीं देता।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।