YouTube से सबसे ज्यादा कमाई करने वाला व्यक्ति है मात्र 9 साल का बच्चा
राज एक्सप्रेस। आज के समय जब पूरी दुनिया डिजिटल होती जा रही है तब कई लोगों की कमाई का जरिया भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन गया है। आज पूरी दुनिया में कई बड़े से बड़े यूटूबर हैं। यूटुबर्स ने आज वीडियो प्लेटफार्म YouTube को कमाई का सबसे लोकप्रिय साधन बना लिया है। वहीं, YouTube से पैसे कमाने वालो की आज कमी नहीं है, लेकिन आज YouTube से सबसे ज्यादा कमाई करने वाला यूटूबर मात्र एक 9 साल का बच्चा है। जी हां, आपको सुनकर हैरानी हो रही होगी, लेकिन यह बिल्कुल सच है।
कौन है YouTube से सबसे ज्यादा कमाई करने वाला बच्चा :
आज YouTube एक ऐसा प्लेटफार्म बन गया है। जहां से हर ऐज ग्रुप के लोग अपने टेलेंट के वीडियोस पोस्ट करके पैसा कमा सकते हैं। वहीं, YouTube से तीसरी बार सबसे ज्यादा कमाई करने वाला यूट्यूबर एक 9 साल का बच्चा 'रयान काजी' बन गया है। रयान काजी अमेरिका के टेक्सास में रहते हैं। इतना ही नहीं रयान ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूबर्स के तौर पर फॉर्ब्स 2020 की लिस्ट में पहले स्थान पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है। रयान ने इस साल 30 मिलियन डॉलर यानी 2 अरब रुपये से ज्यादा की कमाई की है।
रयान पिछले दो सालों से है सबसे ज्यादा कमाई वाला यूट्यूबर :
बता दें, रयान पिछले दो सालों यानी साल 2018 और 2019 से ही YouTube से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूबर बनते आरहे हैं। 'रयान काजी' के यूट्यूब चैनल का नाम 'रयान वर्ल्ड' है और उसके चैनल पर कुल 41.7 मिलियन सब्स्क्राइबर्स हैं। इसी चैनल के माध्यम से ही 9 साल की उम्र में रयान अरबपति बन गया है। वह अपने चैनल पर खिलौनों और गेम्स को अनबॉक्स करता है। साथ ही उनको रिव्यू भी देता है। रायन अपने YouTube चैनल से इस साल वर्ल्ड ब्रांडेड टॉय एंड क्लोथिंग के जरिए भी 200 मिलियन डॉलर्स की कमाई की है।
सबसे ज्यादा पसंद किया गया वीडियो :
बताते चलें, रयान का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला वीडियो 'ह्यूज एग्स सरप्राइज टॉय चैलेंज' है, इस वीडियो को अब तक दो अरब लोग देख चुके हैं। रयान की ये वीडियो यूट्यूब इतिहास की 60 सबसे ज्यादा देखी गई वीडियो में शामिल है। हाल ही में रयान ने निकेलोडिएन के साथ अपनी खुद की टीवी सीरीज की डील भी साइन की है। रयान ने साल 2015 से अपने वीडियो बनाना शुरू किया था। उसे यह आइडिया खिलौनों के रिव्यू वाले एक वीडियो को देख कर आया था।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।