Samsung कंपनी सितंबर में पहला फोल्डेबल फोन Galaxy Fold करेगी लांच

अभी तक आपने Samsung के कई स्मार्टफोन्स देखे और इस्तेमाल करे होंगे, लेकिन अब आप देखने जा रहे है, Samsung का पहला फोल्ड होने वाला मोबाइल। जिसे कंपनी सितम्बर में लांच करेगी। जानिए क्या है इसकी खासियत।
Samsung Galaxy Fold
Samsung Galaxy FoldKavita Singh Rathore - RE

राज एक्सप्रेस। अब तक आपने की-पैड वाला, स्लिम बॉडी वाला, छोड़ी-बड़ी बॉडी वाला मोबाइल फोन देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी फोल्ड होने वाला मोबाइल फोन देखा है। अगर नहीं तो, हम आपको बता दे, दक्षिण कोरिया की जानी मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung इंडिया ने अपना सबसे महंगा और दुनिया का पहला फोल्ड होने वाला मोबाइल (फोल्डेबल फोन) लांच करने की तैयारी कर ली है। कंपनी ने इस फ़ोन को "Samsung Galaxy Fold" नाम से लांच करेगी। कंपनी ने इस फोल्डेबल फोन 5G के साथ अगले पांच वर्षों में टेक उद्योग को बदलने की तैयारी कर ली है।

Samsung Galaxy Fold की लांचिंग :

कंपनी इस फोल्डेबल फोन को 18-20 सितंबर के आसपास लांच करेगी। हालांकि, कंपनी पहले इसे 26 अप्रैल को लॉन्च करने वाली थी, लेकिन कई हैंडसेटों में डिस्प्ले की खराबी निकलने के कारण कंपनी ने इसकी लांचिंग डेट को आगे बढ़ाने का फैसला लिया था। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में निकली साडी खराबियों को दूर कर दिया है। कंपनी इसे सबसे पहले दक्षिण कोरिया में ही लांच करेगी। इसके बाद यह अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन में लांच किया जाएगा। भारत में इसकी लांचिंग डेट की अभी कोई जानकारी नहीं है। इस स्मार्टफ़ोन के काफी फीचर्स "Samsung Galaxy S10" से मिलते जुलते है। आइये जाने इस नए स्मार्टफोन के फीचर्स।

Samsung Galaxy Fold
Samsung Galaxy Fold

Samsung Galaxy Fold के फीचर्स:

डिस्प्ले:

Samsung Galaxy Fold में मोबाइल में प्राइमरी फ्लैक्सिबल एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसमे अंदर की तरफ 7.3 इंच की डायनमिक अमोल्डेड डिस्प्ले 1536X2152 पिक्सेल की स्क्रीन और बहार की तरफ 4.6 इंच की सुपर अमोल्डेड स्क्रीन दी गई है।

बॉडी:

इस स्मार्ट फोन में निचे की तरफ माइक्रोफोन, स्पीकर ग्रिल, USB पोर्ट और ऊपर की तरफ सेकंडरी माइक, और एक अन्य माइक दिया गया है, साथ ही राईट साइड में फिंगर प्रिंट स्केनर, पावर बटन, और वॉल्यूम ड्रोकर लेफ्ट की तरफ सिम स्लॉट दिया गया है।

कैमरा:

इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करे तो इसमें 16-12-12 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए है। इसमें ट्रिपल रेयर सेटअप के साथ टोटल 6 कैमरे दिए गए है, जिसमे 3 कैमरे पीछे की तरफ है जो, 12MP+12MP+16MP (मेगा पिक्सेल), जिसमे 12MP मैन कैमरा वेरिएबल aperture के साथ, 16MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 12MP टेलीफोटो लैंस कैमरा दिया गया है। इसी के साथ इसमें ड्यूल फ्रंट फेसिंग कैमरा है, जो 10MP+8MP (डेप्थ) के साथ और कवर डिस्प्ले के बहार की तरफ 10MP कैमरा दिया गया है।

सॉफ्टवेयर + प्रोसेसर :

इसमें लेटेस्ट एंड्राइड 9 पाई सॉफ्टवेयर दिया गया है। साथ ही प्रीमियम स्मार्टफोन में 7एनएम क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टा-कोर चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है।

RAM+ROM और कनेक्टिविटी :

Samsung Galaxy Fold में 12 GB RAM और 512 GB USF 3 बेस्ड स्टोरेज दी गई है। यह एक फ्लेगशिप फ़ोन है। सैमसंग के इस फोल्डेबल फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी दिया गया है।

बैटरी:

इस स्मार्टफोन में दो बैटरी दी गई है, जिसकी टोटल केपेसिटी 4380 mAh की बैटरी दी गई है। इसमें फ़ास्ट चार्जिंग, फ़ास्ट वायरलैस चार्जिंग, वायरलैस रिवर्स चार्जिंग दिया गया है।

कीमत:

Samsung कंपनी ने इस नए Galaxy Fold स्मार्टफोन की कीमत 1,980 डॉलर (भारतीय केरेंसी में करीब 1.4 लाख रुपये) रखी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com