इवेंट के दौरान Samsung ने लांच किये अपनी S20 सीरीज के 3 स्मार्टफोन

Samsung कंपनी ने एक इवेंट में अपनी S20 सीरीज के 3 स्मार्टफोन लांच किये हैं, लांच हुए इन फोन्स में Galaxy S20, Galaxy S20+ और Galaxy S20 Ultra शामिल हैं। जानें, कीमत और फीचर्स।
Samsung Galaxy S20 Series
Samsung Galaxy S20 SeriesKavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • एक इवेंट के दौरान Samsung ने लांच किया नए स्मार्टफोन

  • लांच हुए नए स्मार्टफोन हैं Samsung Galaxy S20 सीरीज के

  • S20 सीरीज के 2 अन्य फोन्स के फीचर्स आपस में काफी मिलते-जुलते हैं

  • फोन की खासियत हैं, इसका कैमरा और पंच-होल डिस्प्ले

राज एक्सप्रेस। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन और गैजेट्स बनाने वाली जानी-मानी कंपनी Samsung ने Galaxy Unpacked नाम के एक इवेंट में अपना एक नया खास फीचर्स वाला स्मार्टफोन लांच किया। कंपनी ने इसे Samsung Galaxy S20 Ultra नाम से लांच किया है। इस फोन की खासियत इसका कैमरा और पंच-होल डिस्प्ले है। बताते चलें कि, यह फोन IP68 सर्टिफाइड है अर्थात यह फोन पानी में गिर जाने से भी खराब नहीं होगा। आपको बताते चलें कि कंपनी ने S20 सीरीज के 2 अन्य फोन Galaxy S20 और Galaxy S20+ भी लांच किये हैं। इनके फीचर्स भी काफी हद तक Galaxy S20 Ultra से मिलते हैं।

Samsung Galaxy S20 Ultra के फीचर्स :

  • S20 Ultra के डिस्प्ले की बात करें तो, इसमें कंपनी ने 6.9 इंच का Quad HD+ डायनैमिक AMOLED 2X Infinity Infinity O डिस्प्ले दिया है। साथ ही इस डिस्प्ले में HDR 10+ का सपोर्ट भी मिलेगा। जिससे ग्राहकों को 120Hz वाला रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलेगा।

  • Samsung Galaxy S20 Ultra का पिक्सल रेजोल्यूशन 1440x3200 है।

  • इस फोन में पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 511ppi है।

  • इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो, इसमें कुल चार रियर कैमरे उपलब्ध हैं जिसमें से एक 12 मेगापिक्सल (MP) का अल्ट्रा वाइड कैमरा, दूसरा 108MP का वाइड एंगल कैमरा, तीसरा 48MP का टेलीफोटो कैमरा और चौथा कैमरा डेप्थ विजन वाला है। वहीं इसमें सेल्फी के लिए फ्रंट में 40MP का कैमरा दिया गया है।

  • कंपनी ने इस फोन के 12GB (LTE वेरिएंट) और 16GB (5G वेरिएंट) की RAM ये दो वेरिएंट लांच किये हैं। S20 Ultra के 5G वेरिएंट में 16GB RAM और इंटरनल मेमोरी 512GB दी गई है। इसके अलावा इसके LTE वेरिएंट में 12GB RAM और इंटरनल मेमोरी 256GB मेमोरी दी गई है। माइक्रो SD कार्ड के द्वारा यूजर्स इस फोन की मेमोरी को 1TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं।

  • इस फोन में 5,000mAh की पॉवरफुल बैटरी मिलेगी। साथ ही इस फोन में यूजर्स

    को फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा।

  • आज की टेक्नोलॉजी को देखते हुए इस फ़ोन में भी कंपनी ने अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है।

  • इस फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो, इसमें Android 10 बेस्ड कस्टम OS दिया गया है।

  • सिक्योरिटी के लिहाज से इस फोन में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले, फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस रिक्गनीशन फीचर दिया गया है।

  • फोन में डॉल्बी एटमस साउंट सपोर्ट के अलावा ड्यूल-बैंड वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5, NFC (Near Field Communication), स्टीरियो स्पीकर्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

Samsung Galaxy S20 Ultra की कीमत :

S20 सीरीज के स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो, कंपनी ने इस फोन की शुरुआती कीमत लगभग 71,300 रुपये (999 डॉलर) रखी है। ग्लोबल मार्केट में इस स्मार्टफोन की बिक्री 6 मार्च से की जाएगी। कंपनी ने फिलहाल भारत में Samsung Galaxy S20 और इसके अन्य वेरिएंट्स की लॉन्चिंग से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है।

  • Galaxy S20 की कीमत 71,300 रुपये (999 डॉलर)

  • Galaxy S20+ की कीमत 85,500 रुपये (1,199 डॉलर)

  • Galaxy S20 Ultra की कीमत 99,800 रुपये (1,399 डॉलर)

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com