Samsung will install mobile display unit in India
Samsung will install mobile display unit in India Syed Dabeer Hussain - RE

Samsung कर रही भारत में मोबाइल डिस्प्ले यूनिट लगाने की तैयारी

दक्षिण कोरिया की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung कंपनी ने अब अपनी OLED मोबाइल डिस्प्ले की यूनिट चीन को छोड़ कर भरता में लगाने का फैसला कर लिया है।

राज एक्सप्रेस। दक्षिण कोरिया की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung जल्द ही चीन को एक बड़ा झटका देने की तैयारी में जुटी हुई है, क्योंकि कंपनी ने अब अपनी OLED मोबाइल डिस्प्ले की यूनिट चीन को छोड़ कर भरता में लगाने का फैसला कर लिया है। कंपनी ने इस बारे में जानकारी शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिलने के बाद दी।

Samsung के प्रस्ताव को मिली मंजूरी :

दरअसल, Samsung कंपनी जल्द ही भारत में OLED मोबाइल डिस्प्ले यूनिट लगाएगी। कंपनी को इस यूनिट को स्थापित करने के लिए मंजूरी भी मिल गई है। बता दें, शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई थी। इस दौरान कंपनी द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। इस मोबाइल डिस्प्ले यूनिट के लिए Samsung कंपनी भारत में 4825 करोड़ रुपये का निवेश करने करेगी। बता दें, कंपनी की यूनिट भारत में लगने से चीन को झटका इसलिए लगा है क्योंकि, यह यूनिट पहले चीन में स्थापित की जानी थी।

भारत के UP में स्थापित करेगी यूनिट :

बताते चलें, Samsung कंपनी ने चीन से अपना कारोबार समेटकर भारत के राज्य उत्तर प्रदेश में फैलाने का फैसला कर लिया है। इसी एक तहत कंपनी अपनी नई OLED मोबाइल डिस्प्ले यूनिट उत्तर प्रदेश राज्य के नोयडा में स्थापित करने का मन बना लिया हैं। बता दें, कंपनी को नोएडा में इस यूनिट को लगाने पर भारत सरकार की स्कीम फॉर प्रमोशन ऑफ मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स ऐंड सेमीकंडक्टर्स (SPECS) के तहत 460 करोड़ रुपये का वित्तीय प्रोत्साहन मिलेगा।

भारत बनेगा दुनिया का तीसरा देश :

बताते चलें, Samsung कंपनी की भारत में इस यूनिट के स्थापित होजाने के बाद भारत OLED तकनीक से निर्मित मोबाइल डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग करने वाला दुनिया का तीसरा देश भी बन जाएगा। बता दें, इसके अलावा मोबाइल डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग करने वाला पहला देश वियतनाम और दूसरा देश दक्षिण कोरिया है। इसके बाद अब भारत के नोएडा में यह Samsung की तीसरी यूनिट लगेगी।

UP के निवेश मंत्री ने बताया :

उत्तर प्रदेश के निवेश मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि 'भारी-भरकम निवेश और औद्योगिक विकास को देखते हुए योगी सरकार ने सैमसंग के इस प्रोजेक्ट को विशेष प्रोत्साहन देने का फैसला किया है। इस परियोजना के नोएडा में लगने से 1,510 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। वहीं, बड़ी संख्या में लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। इस परियोजना के पूरा होने पर UP को दुनिया में अलग पहचान मिलेगी। विगत वित्तीय वर्ष में 27 अरब डॉलर के निर्यात के साथ सैमसंग उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा निर्यातक है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co