भारत-सऊदी अरब के बढ़ते रिश्तों के बीच किंग ने दिया दिवाली का तोहफा

पिछले कुछ सालों से भारत और सऊदी अरब के बीच रिश्ते काफी बढ़े हैं, इन रिश्तों के चलते प्रधानमंत्री मोदी के सऊदी अरब दौरे के दौरान किंग सलमान ने आश्वासन के रूप में भारत को दिया दिवाली का बड़ा तोहफा।
India-Saudi Arab
India-Saudi ArabSocial Media

राज एक्सप्रेस। पिछले कुछ सालों में देखा जाये तो भारत और सऊदी अरब (India-Saudi Arab) के रिश्तों बीच काफी नजदीकियां आई हैं, इतना ही नहीं सऊदी अरब ने भारत को दिवाली के मौके पर तोहफे के रूप में बहुत बड़ा आश्वासन दिया है। जी हां, सऊदी अरब ने भारत को तेल का एक विश्वसनीय और भरोसेमंद स्रोत बने रहने का वादा किया, इतना ही नहीं उन्होंने भारत को जरूरत अनुसार तेल प्रदान करने की भी बात कही है। भारत और सऊदी अरब के रिश्तों में मजबूती आने का पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। बताते चलें कि, हाल ही में मोदी सऊदी अरब का दौरा करने गए थे और ये पिछले तीन साल में दूसरी बार है जब मोदी सऊदी अरब के दौरे पर गए थे।

भारत द्वारा खरीदे जाने वाले तेल की मात्रा :

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, भारत में सऊदी अरब से लगभग 18% तेल आता है जो भारत उससे खरीदता है, इतना ही नहीं भारत में 30% LPG गैस भी सऊदी अरब से ही आती है। आंकड़ों के मुताबिक, साल 2018 में भारत ने 39.8 मिलियन मीट्रिक टन तेल खरीदा था।

मोदी की सऊदी अरब यात्रा :

प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी अरब की यात्रा के दौरान किंग सलमान को अरामको में हुए ड्रोन हमले के बाद भी निरंतर भारत में तेल आपूर्ति के लिए धन्यवाद दिया। इसके साथ ही मोदी ने भारत के ऊर्जा क्षेत्र में निवेश की बात करते हुए उन्होंने कहा कि, भारत 2024 तक तेल और गैस की आधारभूत संरचना के लिए 100 अरब डॉलर ख़र्च करने की योजना पर विचार कर रहा है। ये निवेश ऊर्जा, रिफ़ायनरी, पेट्रोकेमिकल्स, कृषि, और खनन के क्षेत्र में किया जाएगा। इस निवेश द्वारा भारत तेल रिफ़ायनरी को और बेहतर बनाने में काफी मदद मिलेगी। मोदी ने निवेशकों को बताया कि, 'राजनीतिक स्थिरता, पूर्वानुमान योग्य नीति और विविधतापूर्ण बड़े बाज़ार के कारण भारत में निवेश करना फायदेमंद रहेगा।

1.5 खरब डॉलर की योजना जिक्र :

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने इस दौरे में 1.5 खरब डॉलर की योजना का जिक्र भी किया, उन्होंने बताया की भारत में आने वाले सालों में इंफ्रास्ट्रक्चर मज़बूत बनाने के लिए 1.5 खरब डॉलर की योजना पर कार्य चल रहा है। उन्होंने भारत और सऊदी अरब के रिश्ते में मजबूती की बात पर कहा कि,

भारत और सऊदी अरब में पिछले कुछ सालों में तेज़ी से व्यापार बढ़ है, ये संबंध केवल ख़रीदार और विक्रेता वाला नहीं है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उन्होंने आरामको का उदाहरण देकर अपनी बात रखी, उन्होंने कहा,

अरामको महाराष्ट्र के रिफ़ायनरी प्रोजेक्ट में निवेश कर रही है जो कि, एशिया की सबसे बड़ी रिफ़ायनरी कंपनी है और छह करोड़ टन तेल का उत्पादन करती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

महत्वपूर्ण समझौते :

मोदी ने दोनों देशों के बीच साल 2017-18 में हुए 27.48 अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार का जिक्र किया, मोदी ने दौरे के दौरान इंडिया-सऊदी स्ट्रैटिजिक पार्टनरशिप काउंसिल के गठन का ऐलान भी किया। उन्होंने सऊदी दौरे के दौरान दो महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किये। जिनमें,

  • पहला समझौता इंडियन स्ट्रैटिजिक पेट्रोलियम रिज़र्व लिमिटेड और सऊदी अरामको के बीच हुआ है जिससे सऊदी अरब द्वारा कर्नाटक में तेल रिजर्व रखने का दूसरा प्लांट बनाने में मदद मिलेगी।

  • वहीं दूसरा समझौता भारत के इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के पश्चिमी एशिया यूनिट और सऊदी अरब की अल-जेरी कंपनी के बीच हुआ है।

अन्य पिछली यात्राएं :

  • 2016 में पहली यात्रा के दौरान मोदी को सऊदी अरब के बादशाह सलमान द्वारा सऊदी अरब का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया था।

  • दूसरी यात्रा के दौरान सऊदी अरब द्वारा मोदी को फ़्यूचर इन्वेस्टमेंट इनीशिएटिव समिट में शामिल होने का अवसर प्रदान किया गया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com