कोरोना के चलते सऊदी अरब ने 20 देशों की इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर लगाई रोक

सऊदी अरब ने कोरोना के मामलों को बढ़ने से रोकने के लिए 20 देशों से आने-जाने वाली सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स को रद्द करने का फैसला लिया था।
कोरोना के चलते सऊदी अरब ने 20 देशों की इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर लगाई रोक
कोरोना के चलते सऊदी अरब ने 20 देशों की इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर लगाई रोकSocial Media

राज एक्सप्रेस। हाल ही में ब्रिटेन से मिले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से खलबली मच गई थी। भारत सहित दुनियाभर के देशों में बैसे तो कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा आरही है, लेकिन इसके बावजूद भी कई देश ऐसे है जहां कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इन्हीं देशों में सऊदी अरब भी शामिल है। इसलिए ही सऊदी अरब ने कोरोना के मामलों को बढ़ने से रोकने के लिए 20 देशों से आने-जाने वाली सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स को रद्द करने का फैसला लिया था।

सऊदी अरब ने 20 देशों की फ्लाइट्स पर लगाई रोक :

दरअसल, ब्रिटेन में मिलने वाले कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने से परेशान हो कर सऊदी अरब की सरकार ने बुधवार को 20 देशों से आने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट्स को अस्थाई रूप से निलंबित करने का फैसला किया है। हालांकि, सऊदी अरब ने राजनयिकों, सऊदी नागरिकों और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों को इन पाबंदियों से दूर रखा है। बताते चलें, इन देशों पर रोक लगाई गई है। उन देशों में भारत, पाकिस्तान, संयुक्‍त अरब अमीरात, संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्राजील, जापान, ब्रिटेन, इटली, पुर्तगाल, मिश्र, लेबनान, अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, फ्रांस, स्वीडन, जर्मनी, आयरलैंड, दक्षिण अफ्रीका, टर्की और स्विट्जरलैंड जैसे देश शामिल हैं।

पहले भी लगा चुका प्रतिबंध :

बताते चलें, सऊदी अरब ने कोरोना नए स्ट्रेन से बचाव करने हेतु पहले 21 दिसंबर, 2020 को इंटरनेशनल उड़ानों पर रोक लगाई थी। जिसे हालत कंट्रोल में आने के बाद 4 जनवरी को हटा दिया हुआ था, लेकिन अब सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय ने सुरक्षा के लिहाज से बुधवार रात 9 बजे 20 देशों से आने वाले उड़ानों पर अस्थाई तौरपर रोक लगा दी। गौरतलब है कि सऊदी अरब ने ऐसे देशों पर ही यह रोक लगाई है। जहां पर कोरोना वायरस के नए स्‍ट्रेन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

सऊदी अरब में कोरोना का हाल :

बताते चलें, सऊदी अरब में कोरोना वायरस के मामले घटने की जगह बढ़ रहे हैं। यहां अब तक कुल कोरोना से संक्रमित हुए लोगों का आंकड़ा 3,68,000 के पार पहुंच गया है। जिनमें से 6,400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जून में यहां प्रतिदिन 5,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे थे, लेकिन जनवरी में यह संख्या घटना 100 पर पहुंच गई थी, लेकिन पिछले दिनों मामलों में फिर से बढ़त दर्ज की गई है और मंगलवार को सऊदी अरब में कोरोना के 300 नए मामले सामने आए थे। इन्ही मामलों को देखते हुए ही यहां की सरकार ने यह फैसला किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com