ऑनलाइन बैठे ठग उठा रहे कोरोना संकट का फायदा, SBI ने किया अलर्ट

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के ऑनलाइन बैठे ठग गलत फायदा उठा कर फ्रॉड जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। वहीं, फ्रॉड के मामलों को लेकर SBI ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है।
SBI Alert to users
SBI Alert to usersKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। जहां एक तरफ पूरा देश कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की परेशानी से लड़ रहा है। वहीं, दूसरी तरफ ऑनलाइन बैठे ठग इसका फायदा उठा रहे हैं। जी हां, हाल ही में RBI द्वारा बैंको को EMI की किश्त भरने में छूट देने के आदेश दिए गए थे जिसका फायदा उठाते हुए फ्रॉड लोग यह EMI की किश्तों के नाम पर कॉल करके ग्राहकों के साथ फ्रॉड करने जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। वहीं, फ्रॉड के मामलों को लेकर SBI ने अपने ग्राहकों अलर्ट किया है।

क्या है मामला :

दरअसल, भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के कई ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी से जुड़े कुछ मामले सामने आए हैं। जिसमें फ्रॉड करने वाले साइबर क्रिमिनल्स द्वारा ग्राहकों से EMI की किश्त को आगे बढ़ाने की तारीख के लिए रिक्वेस्ट के तहत OTP (वन टाइम पासवर्ड) नंबर मांग लिया और ग्राहकों के अकाउंट खाली दिए हैं। ग्राहक EMI की किश्त और बैंक द्वारा दिए ऑफर को ध्यान में रख कर इनसे धोखा खाकर बड़ी ही आसानी से अपना OTP नंबर इन्हें दे देते हैं और यह ग्राहकों के बैंक का पूरा पैसा खाली कर देते हैं। इस तरह के कई मामले सामने आए हैं।

SBI ने किया अपने ग्राहकों को अलर्ट :

भारत के सबसे बड़े बैंक SBI को जैसे ही इस फ्रॉड से जुड़ी जानकारी प्राप्त हुई, बैंक ने तुरंत ही अपने ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट से अपने ग्राहकों को एक पोस्ट द्वारा सतर्क रहने की सलाह दी है। बैंक ने ट्वीट कर लिखा कि,

साइबर जलसाजी लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके खोजते रहते हैं। बर्बर अपराधियों को मात देने का एकमात्र तरीका सावधान रहना और जागरूक होना है। कृपया ध्यान दें कि, EMI डिफरमेंट को OTP शेयरिंग की आवश्यकता नहीं है। इसलिए आप अपना OTP नंबर किसी के भी साथ साझा ना करें। EMI डिफरमेंट योजना के विवरण के लिए बैंक की साइट पर विजिट कर सकते हैं।

SBI

सही जानकारी प्राप्त करें :

जहां पूरा देश कोरोने से पहले से ही लड़ रहा है, वहीं ऑनलाइन बैठे ठगों से ना लड़ना पड़े इसके लिए ग्राहकों को सावधानी बरतनी होगी और सही जानकारी प्राप्त करनी होगी। सही जानकारी प्राप्त करने के लिए आप अपने बैंकों से संपर्क करें। इसके लिए आप बैंक की साईट और टोल फ्री नंबर इस्तेमाल कर सकते हो। इसके अलावा SBI बैंक ने आपको कोई लोन डिपार्टमेंट से जुड़ी पूरी तरह सही जानकारी देने के लिए एक लिंक साझा की है। इस लिंक में साफ बताया गया है कि, SBI ने 1 मार्च 2030 से 31 मई 2020 के तहत आने वाले EMI और ब्याज को डिफर करने की शुरुआत कर दी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com