SBI Card will launch new service
SBI Card will launch new serviceSyed Dabeer Hussain - RE

SBI कार्ड यूजर्स के लिए जल्द पेश होगी नई सुविधा

अगर आपके पास भी देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का कार्ड है तो आपके लिए हैं खुशखबरी। क्योंकि, SBI Card ने अपने ग्राहकों के लिए नई सेवाए मुहैया करने की तैयारी कर रहा है।

राज एक्सप्रेस। अगर आपके पास भी देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का कार्ड है तो आपके लिए है खुशखबरी। क्योंकि, SBI Card ने अपने ग्राहकों के लिए नई सेवाए मुहैया करने की तैयारी कर रहा है, परंतु इन नई सेवाओं का लाभ केवल SBI के कार्ड धारक ग्राहक ही उठा सकेंगे। बता दें, यह नई सुविधाएं जल्द ही SBI के कार्ड धारक ग्राहकों को मिलना शुरू हो जाएंगी। इस बारे में जानकारी SBI Card के प्रबंध निदेशक और सीईओ अश्विनी कुमार तिवारी ने स्वयं दी है।

SBI Card की नई सेवा :

SBI Card के प्रबंध निदेशक और सीईओ अश्विनी कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि, SBI Card कंपनी अपने कार्ड यूजर्स को एक नई सुविधा प्रदान करने वाली है। जिसके तहत यूजर्स को ‘क्रेडिट स्कोर’ देख सकेंगे। हालांकि, कंपनी अभी इस बारे में सिर्फ विचार कर रही है। यूजर्स इस सुविधा के तहत अपने क्रेडिट कार्ड खातों पर ‘लॉग इन’ करके ‘क्रेडिट स्कोर’ देख सकेंगे। देखने के साथ ही यूजर्स कई अन्य सेवाएं भी यहां लागू कर सकेंगे। इनमें से एक क्रेडिट कार्डधारकों के लिये क्रेडिट ब्यूरो स्कोर का प्रावधान है।

किस प्रकार मिलेगा फायदा :

बताते चलें, इस नई सुविधा के तहत जब भी यूजर्स अपने अकाउंट पर ‘लॉग इन’ करेंगे, तुरंत ही उन्हें क्रेडिट स्कोर देखने को मिल जाएगा। नई सुबिधा की खास बात यह है कि, इसके लिए यूजर्स को अलग से कुछ भी भुगतान नहीं करना होगा। SBI Card के प्रबंध निदेशक और सीईओ अश्विनी कुमार तिवारी ने आगे बताया कि,

'मैंने इस बारे में अपनी टीम से चर्चा की है। इसे जल्द ही लागू किया जा सकता है। हम अभी इसके तौर-तरीकों पर काम कर रहे हैं। इससे कार्डधारक किसी भी समय यह पता लगा सकेंगे कि क्रेडिट ब्यूरो के स्कोर की प्रवृत्ति क्या है।'
अश्विनी कुमार तिवारी, SBI Card के प्रबंध निदेशक और CEO

‘को-ब्रांडेड’ की भी शुरुआत :

CEO अश्विनी कुमार तिवारी ने बताया है कि, SBI Card की ‘को-ब्रांडेड’ की भी शुरुआत जल्द हो सकती है। बताते चलें, यही कोई कार्ड कंपनी और बैंक किसी योजना को लेकर समझौता करते हैं तो, उसे रिटेल कंपनियां चलाती हैं।

क्या है ‘क्रेडिट स्कोर’ ?

तिवारी ने अमेरिका का उदाहरण देते हुए बताया है कि, US में अगर कोई रिटेल दुकान से सामान खरीदता है और उसके पास कार्ड नहीं होता है तो, वह उसे उपलब्ध कराने के लिये कह सकता है। यदि व्यक्ति सहमत होता है, वे उससे केवल सामाजिक सुरक्षा संख्या पूछेंगे और अगर ग्राहक का ‘क्रेडिट स्कोर’ अच्छा है तो उसे 5 से 10 मिनट में कार्ड जारी कर देंगे। कई बार कार्ड बाद में आता है, लेकिन कार्ड का नंबर पहले ही पता चल जाता है जिससे वह व्यक्ति फायदा उठा सके। हमें भारत में भी कुछ इस तरह का काम करना चाहिए, जिससे रिटेल दुकानदारों द्वारा भी प्वाइंट ऑफ सेल पर कार्ड जारी किया जा सके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com