SBI ने ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड से बचाने के लिए YONO ऐप में बदला यह नियम

भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए नियमों में कुछ बदलाव किया है। बैंक ने यह बदलाव अपने ग्राहकों को ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड से बचाने के लिए किया है।
SBI ने ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड से बचाने के लिए YONO ऐप में बदला यह नियम
SBI ने ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड से बचाने के लिए YONO ऐप में बदला यह नियमSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। देश के सभी बैंकों के लिए सभी नियम रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) तय करता है, लेकिन बैंक अपने ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कुछ नियम अपनी मर्जी और RBI की अनुमति से समय-समय पर बदलते रहते है। इन्हीं बैंकों में शुमार भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए नियमों में कुछ बदलाव किया है। बैंक ने यह बदलाव अपने ग्राहकों को ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड से बचाने के लिए किया है।

SBI ने किया बैंक के नियमों में बदलाव :

दरअसल, आजकल देश में ऑनलाइन धोखाधड़ी के बहुत मामले सामने आरहे हैं और इनमें ज्यादातर मामले बैंकों से जुड़े हुए पाए जाते है। क्योंकि, आज भी बहुत से कस्टमर्स फ्रोड करने वालों की बातों में आजाते हैं। इस सब से अपने ग्राहकों को बचाने के लिए और उनकी पूंजी की सुरक्षा के लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने नियम में अहम बदलाव किया हैं। SBI ने यह बदलाव अपनी YONO ऐप को लेकर किया है। बता दें, इस बदलाव के तहत अब SBI की YONO एप्लीकेशन पर ग्राहक सिर्फ उसी फोन से लॉग इन कर सकते हैं जिसका मोबाइल नंबर बैंक के साथ रजिस्टर्ड होगा। सरल शब्दों में समझे तो आप रजिस्टर्ड नंबर के अलावा और किसी भी नंबर से बैंक की सर्विस का लाभ नहीं उठा सकेंगे।

ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड से बचाने हेतु लिया फैसला :

बताते चलें, भारत के सभी बैंक अपने ग्राहकों को अच्छी सुविधाएं देने के लिए समय-समय पर या तो नियमों में बदलाव करते है या कोई खास नई सुविधा पेश करते है। इन्हीं के चलते SBI ने ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड से ग्राहकों को बचाने के लिए YONO एप में यह नया अपग्रेड किया है। इस अपडेट से ग्राहकों को सुरक्षित बैंकिंग का अनुभव तो मिलेगा ही साथ ही वे ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार होने से बचेंगे। इस बारे में जानकारी SBI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी। SBI ने अपने ग्राहकों से कहा है कि,

'ग्राहक नए रजिस्ट्रेशन के लिए उसी फोन का इस्तेमाल करें जिसमें उनका बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है। यानी अब SBI YONO खाताधारकों को किसी अन्य नंबर से लॉग इन करने का प्रयास करने पर कोई ट्रांजेक्शन करने की अनुमति नहीं देगा।'

SBI

क्या थे पुराने नियम :

बताते चलें, जिन नियमों में बदलाव किया गया है, वहीं, नियम पहले अलग था। पहले कस्टमर्स किसी भी फोन से लॉग इन कर सकते थे, लेकिन अब जिस फोन में आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होगा आप सिर्फ उसी मोबाइल से yono की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं। बैंक का कहना है कि, 'वह इसके जरिए ग्राहकों के लिए सुरक्षा सुविधाओं को बढ़ा रहा है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com