Indian Currency
Indian Currency Raj Express

एसबीआई, एचडीएफसी या एक्सिस बैंक... आखिर कौन दे रहा है फिक्स डिपाजिट करने पर सबसे अधिक ब्याज दर

भारतीय बैंकों द्वारा एफडी रेट में इजाफा किया जा रहा है। इस वजह से लोगों को एफडी पर आकर्षक ब्याज दर मिल रही है। एफडी में निवेश का यह अच्छा मौका हो सकता है।

राज एक्सप्रेस। हम सभी लोगों को नियमित रूप से बचत करना चाहिए। छोटी-छोटी बचतें ही भविष्य में बड़ी पूंजी का आधार बनती हैं। हम सभी को बैंकों की विभिन्न निवेश योजनाओं में पैसे लगाने चाहिए। निवेश के पहले हमें यह देखना चाहिए कि हम भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से मई 2022 में रेपो रेट बढ़ाने के बाद से लगातार भारतीय बैंकों द्वारा फिक्स डिपाजिट (एफडी) रेट में इजाफा किया जा रहा है। इस वजह से लोगों को एफडी पर आकर्षक ब्याज दर मिल रही है। यदि आप भी एफडी में निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है।

एसबीआई एफडी पर ब्याज दर

  • 7 दिनों से लेकर 45 दिनों की एफडी पर-3.00 प्रतिशत

  • 46 दिन से लेकर 179 दिन की एफडी पर- 4.50 प्रतिशत

  • 180 दिनों से लेकर 210 दिनों की एफडी पर-5.25 प्रतिशत

  • 211 दिनों से लेकर एक साल से कम की एफडी पर-5.75 प्रतिशत

  • एक साल से लेकर दो साल से कम की एफडी पर- 6.80 प्रतिशत

  • दो साल से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर - 7.00 प्रतिशत

  • 3 साल से लेकर 10 साल तक की एफडी पर - 6.50 प्रतिशत

एचडीएफसी बैंक एफडी पर ब्याज दर

  • 7 दिनों से लेकर 29 दिनों की एफडी पर- 3.00 प्रतिशत

  • 30 दिनों से लेकर 45 दिनों की एफडी पर-3.50 प्रतिशत

  • 46 दिनों से लेकर 6 महीने की एफडी पर-4.50 प्रतिशत

  • 6 महीने एक दिन से लेकर 9 महीने तक-5.75 प्रतिशत

  • 9 माह एक दिन से लेकर एक साल से कम एफडी-6.00 प्रतिशत

  • एक साल से लेकर 15 महीने से कम की एफडी पर- 6.60 प्रतिशत

  • 15 महीने से लेकर 18 महीने से कम की एफडी पर-7.10 प्रतिशत

  • 18 महीने एक दिन से लेकर 4 साल सात महीने की एफडी पर-7.00 प्रतिशत

  • 4 साल सात महीने से लेकर 55 महीने की एफडी पर-7.25 प्रतिशत

  • 5 साल एक दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर-7.00 प्रतिशत

एक्सिस बैंक एफडी पर ब्याज दर

  • 7 दिनों से लेकर 45 दिनों की एफडी पर-3.50 प्रतिशत

  • 46 दिनों से लेकर 60 दिनों की एफडी पर-4.00 प्रतिशत

  • 61 दिनों से लेकर 3 महीने से कम की एफडी पर-4.50 प्रतिशत

  • 3 महीने से लेकर 6 महीने से कम की एफडी पर-4.75 प्रतिशत

  • 6 महीने से लेकर 9 महीने से कम की एफडी पर-5.75 प्रतिशत

  • 9 महीने से लेकर एक साल से कम की एफडी पर-6.00 प्रतिशत

  • एक साल से लेकर एक साल चार दिन की एफडी पर-6.75 प्रतिशत

  • एक साल पांच दिन से 13 महीने से कम की एफडी पर-6.80 प्रतिशत

  • 13 महीन से लेकर 2 साल से कम एफडी पर-7.10 प्रतिशत

  • 2 साल से लेकर 30 महीने से कम की एफडी पर-7.05 प्रतिशत

  • 30 महीने से लेकर 10 साल से कम की एफडी पर-7.00 प्रतिशत

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com