अब बिना कार्ड और कैश के करो SBI की एप BHIM Aadhaar से भुगतान

अब भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने नए साल पर अपने ग्राहकों के लिए गिफ्ट के तौर पर एक नया पेमेंट मोड लांच किया है। इसके द्वारा बहुत आसानी से अँगूठा और आधार नंबर दिखा कर भुगतान किया जा सकता है।
SBI launched BHIM Aadhaar App
SBI launched BHIM Aadhaar AppKavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • अब बिना कार्ड और कैश के करो SBI की एप से भुगतान

  • SBI ने नए साल पर लांच किया नया पेमेंट मोड

  • BHIM-Aadhaar-SBI एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है

  • भुगतान प्राप्त करने वाला अकाउंट आधार से लिंक होना अनिवार्य है

राज एक्सप्रेस। कई बार आप अचानक जल्दी-जल्दी के चक्कर में कैश और कार्ड दोनों ही रखना भूल जाते हैं, ऐसे में आपको कहीं पेमेंट करना पड़ती है तो आपके लिए यह किसी मुसीबत से कम नहीं होती है। इन्हीं सब समस्याओं को ध्यान में रखते हुए, नए साल के इस अवसर पर देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए जो घोषणा की है, वो किसी तोहफे से कम नहीं है। दरअसल SBI ने नए साल पर अपने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नये पेमेंट मोड (भुगतान का एक तरीका)को लांच कियाहै।

क्या है यह पेमेंट मोड :

जानकारी के लिए बता दें, SBI ने नए साल पर अपने ग्राहकों के लिए भुगतान करने का एक नया तरीका लांच किया है, जिसके तहत आप सिर्फ आधार नंबर और अंगूठा दिखा कर भी भुगतान कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको एक एप डाउनलोड करनी पड़ेगी, क्योंकि SBI बैंक ने BHIM Aadhaar SBI (भीम आधार) नाम की एक एप लांच की है। इस एप के द्वारा यूजर्स मात्र ​आधार नंबर से भुगतान कर सकते हैं। SBI बैंक ने इस बात की जानकारी अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर दी।

करना होगा क्या :

आपको जिसे भी भुगतान करना है, उसका नाम, पता, फोन नंबर, आधार नंबर और उससे संबंधी जानकारी साथ ही जिस बैंक खाते में भुगतान करना है उसकी जानकारी देकर इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन होते ही आप उसे भुगतान कर सकेंगे। इस एप से भुगतान करने के लिए एक बात का ध्यान रहे भुगतान प्रपत्र करने वाले के पास फिंगरप्रिंट लेने के लिए एक STQC सर्टिफाइड FP स्कैनर होना जरूरी है क्योंकि, इस एप से भुगतान करने के लिए भुगतानकर्ता को अपना फिंगरप्रिंट देना अनिवार्य है। एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपको बार-बार इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी।

नोट : जिस अकाउंट में भुगतान करना है वो आधार से लिंक होना अनिवार्य है।

सफल भुगतान का SMS :

रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद जब भी आप भुगतान करना चाहे तो उसके लिए आपको अपने बैंक का चुनाव करके आधार नंबर और भुगतान की रकम जिसे भुगतान करना है उसके मोबाइल में इंटर करना होगी और अपने अंगूठे के निशान स्कैन करा कर पेमेंट करना होगी। इतना करते ही आपका भुगतान सीधे सामने वाले के अकाउंट में जाएगा। साथ ही भुगतान होने के बाद सफल भुगतान का SMS आपके फोन पर आजाएगा।

कुछ मुख्य बिंदु :

  • BHIM-Aadhaar-SBI एप गूगल प्ले स्टोर पर से आसानी से डॉउनलोड की जा सकती है।

  • यूजर्स इसे अपने OS v 4.2-Jelly Bean और उसके बाद के ओटीजी सपोर्ट वाले एंड्रॉयड मोबाइल में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए भुगतान प्राप्त करने वाले जैसे, दुकानदार/मर्चेंट/ट्रेडर्स/छोटे कारोबारी को इंस्टॉल करना होगा, भुगतान करने वाले को नहीं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com