यदि आप SBI के ग्राहक हैं तो जान लें कब नहीं हो सकेंगे आपके 7 काम

बैंक जब प्लेटफॉर्म अपग्रेड करता है तो, कुछ समय के लिए सुविधा बंद कर देता है। जिसकी जानकारी देने के लिए बैंक पहले ही ग्राहकों को नोटिफिकेशन जारी कर देता है। वहीं, SBI ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है।
यदि आप SBI के ग्राहक हैं तो जान लें कब नहीं हो सकेंगे आपके 7 काम
यदि आप SBI के ग्राहक हैं तो जान लें कब नहीं हो सकेंगे आपके 7 कामSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। भारत का केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) सभी बैंकों पर नियंत्रण रखता है और सभी बैंकों की लगाम RBI के ही हाथ में ही रहती है। RBI द्वारा सभी बैंकों के लिए नियम निर्धारित किये हैं। जिनमें RBI समय-समय पर बदलाव करता रहता है, लेकिन कुछ नियम बैंकों पर निर्भर रहते हैं, जिन्हें वह अपनी मर्जी के अनुसार बदल सकते हैं, जब बैंक ऐसा कुछ करते है तब बैंक की सुविधाएं कुछ समय के लिए बंद कर दी जाती है। जिसकी जानकारी बैंक पहले ही देकर अपने ग्राहकों को नोटिफिकेशन जारी कर देता है। वहीं, अब भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है।

SBI ने जारी किया नोटिफिकेशन :

यदि आप SBI के ग्राहक है तो यह खबर हो सकती है आपके कम की। दरअसल, आज दिनांक 4 सितंबर और रविवार 5 सितंबर को देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की 7 सुविधाएं कुछ घंटों के लिए बंद रहेगी। इस बारे में जानकारी देने के लिए SBI ने अपने 44 करोड़ कस्टमर्स के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें बैंक ने बताया है कि, '4 और 5 सितंबर को कुछ घंटों के लिए इंटरनेट बैंकिंग समेत 7 तरह की सर्विसेज बाधित रहेंगी।' इस मामले में SBI ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट द्वारा ट्वीट कर लिखा है कि,

'4 सितंबर की रात 11:35 बजे से 5 सितंबर को 01:35 बजे तक मेंटेन‍ेंस गतिविधियां चलेंगी। इस दौरान इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking), योनो (YONO), योनो लाइट (YONO Lite), योनो बिजनेस (YONO Business) और आईएमपीएस (IMPS) और UPI सेवाएं उपलब्‍ध नहीं रहेंगी।'

भारतीय स्टेट बैंक (SBI), सरकारी बैंक

प्लेटफॉर्म अपग्रेड करने के लिए बंद की जाती है सुविधा :

बताते चलें, यह पहला मौका नहीं है जब बैंक ने नोटिफिकेशन जारी कर अपनी सुविधाएं कुछ समय के लिए बंद करने की जानकारी दी है। इससे पहले 16 और 17 जुलाई को भी भी SBI ने नोटिफिकेशन जारी कर कुछ सेवाएं बंद की थीं। बैंक द्वारा दी जानकारी के अनुसार, बैंक यह सेवाएं UPI प्लेटफॉर्म को अपग्रेड करने के लिए बाधित करता है। जिससे कस्टमर एक्सपीरिएंस को बेहतर किया जा सके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co