ग्राहकों को ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने के लिए SBI ने जारी किया अलर्ट वीडियो

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को अलर्ट करने के लिए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए बैंक अपने ग्राहकों को ऑनलाइन फ्रॉड से अलर्ट करना चाहता है।
ग्राहकों को ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने के लिए SBI ने जारी किया अलर्ट वीडियो
ग्राहकों को ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने के लिए SBI ने जारी किया अलर्ट वीडियोSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। भारत में जब भी बैंको की तरफ से कोई बदलाव किया जाता है तो, बैंक अपने ग्राहकों को SMS या अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जानकारी देता है। वहीं, अब देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को अलर्ट करने के लिए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए बैंक अपने ग्राहकों को ऑनलाइन फ्रॉड से अलर्ट करना चाहता है।

क्या है वीडियो में ?

बताते चलें, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को KYC सत्यापन को लेकर अलर्ट किया है। इस वीडियो में उसी से जुड़ी जानकारी है। बता दें, बैंक ने ये अलर्ट अपने ऑफीशियल सोशल मीडिया प्लेटफ्रॉम ट्विटर पर ट्वीट कर जारी किया है। SBI ने ट्वीट कर लिखा है कि, 'KYC सत्यापन का अनुरोध करने वाले कपटपूर्ण कॉल या संदेशों से खुद को सुरक्षित रखें। जालसाज आपके व्यक्तिगत विवरण हासिल करने के लिए बैंक/कंपनी प्रतिनिधि होने का नाटक करते हुए एक फोन कॉल करता है या टेक्स्ट संदेश भेजता है। ऐसे मामलों में ग्राहक cybercrime.gov.in. पर भी रिपोर्ट कर सकते हैं।

आजकल ऑनलाइन हो रही ठगी :

बैंक का कहना है कि, 'आजकल 'KYC के नाम पर बहुत ज्यादा ठगी हो रही है। अब तक ऐसे बहुत से मामले सामने आ चुके हैं। इसलिए अगर कोई आपको KYC जांच के लिए कॉल या मैसेज करे तो, ये एक ऑनलाइन धोखेबाजी वाला कॉल और मैसेज हो सकता है।' इसके अलावा बैंक ने कुछ बिंदु भी बताये हैं कि, आप कैसे अपने अकाउंट को सेफ रख सकते हैं।

कुछ मुख्य बिंदु :

  • किसी के साथ OTP साझा न करें

  • रिमोट एक्सेस एप्लीकेशन से बचें

  • आधार की कॉपी किसी भी अजनबी के साथ साझा न करें

  • अपने बैंक खाते में अपनी नवीनतम संपर्क जानकारी अपडेट रखें

  • समय-समय पर अपना पासवर्ड बदलते रहें

  • किसी के साथ अपना मोबाइल नंबर और गोपनीय डाटा साझा न करें

  • किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले पूरी तरह जांच कर लें

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com