SEBI ने लगाया Apex Global और उसके मालिक पर 4 साल का प्रतिबंध
SEBI ने लगाया Apex Global और उसके मालिक पर 4 साल का प्रतिबंध Syed Dabeer Hussain - RE

SEBI ने लगाया Apex Global और उसके मालिक पर 4 साल का प्रतिबंध

मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड (SEBI) ने अपेक्स ग्लोबल (Apex Global) मालिक यदुनाथ सिंह पर 4 साल का प्रतिबंध लगा दिया है।

राज एक्सप्रेस। मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड (SEBI) द्वारा समय-समय पर वित्तीय नियमों में बदलाव किए जाते रहे हैं। साथ ही SEBI का मुख्य काम वित्तीय संस्थानों और वित्तीय गतिविधियों पर नजर बनाए रखना है। इतना ही नहीं SEBI सभी वित्तीय संस्थानों से जुड़े फैसले ले सकता है साथ ही उनके द्वारा गलती करने पर उनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई करते हुए उन पर जुर्माना लगाते हुए उन्हें बैन किया जा सकता है। वहीं, अब SEBI ने अपेक्स ग्लोबल (Apex Global) पर 4 साल का प्रतिबंध लगा दिया है।

Apex Global पर लगा बैन :

दरअसल, मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड (SEBI) द्वारा कुछ नियमों का उल्लंघन करने के चलते एपेक्स ग्लोबल (Apex Global) और उसका संचालन करने वाले मालिक यदुनाथ सिंह ठाकुर पर चार साल के लिए बैन लगा दिया है। वह अब चार साल के लिए बाजार में कारोबार करने के लिए हिस्सा नहीं ले सकेंगे। साथ ही SEBI द्वारा उन्हें अनधिकृत निवेश सलाहकार सेवाओं के माध्यम से निवेशकों से एकत्र धन वापस करने का निर्देश दिया है। SEBI ने बताया है कि, 'Apex Global और ठाकुर अपने ग्राहकों को निवेश सलाह प्रदान करने और विचार करने के व्यवसाय में लगे हुए थे और इस प्रकार, निवेश सलाहकार के रूप में कार्य कर रहे थे।'

SEBI ने दी जानकारी :

इस मामले में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) द्वारा जारी किए आदेश में कहा है कि, "वे ऐसी निवेश सलाहकार सेवाओं में शामिल थे, जो उससे नियामक अनुमोदन प्राप्त किए बिना, जो कि निवेश सलाहकार (IA) मानदंडों का उल्लंघन है। इस तरह की सेवाओं के माध्यम से, उन्हें अपंजीकृत निवेश सलाहकार गतिविधियों के माध्यम से जून 2013 से दिसंबर 2019 तक कुल 1.23 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे। नोटिस तीन महीने की अवधि के भीतर किसी भी शिकायतकर्ता / निवेशकों से प्राप्त धन को फीस या प्रतिफल के रूप में या किसी अन्य रूप में, उनकी अपंजीकृत निवेश सलाहकार गतिविधियों के संबंध में वापस कर देगा।"

Apex Global और मालिक को जारी हुआ नोटिस :

बताते चलें, मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड (SEBI) द्वारा Apex Global और मालिक को नोटिस भी जारी किया गया है। इस जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि,उन्हें 4 साल के लिए या निवेशकों को रिफंड पूरा होने की तारीख से 4 साल की समाप्ति तक, जो भी बाद में हो, तक प्रतिभूति बाजार में प्रवेश करने से रोक दिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com