सिक्यॉर-डी टीम ने किया फ्रॉड करने वाली App का खुलासा

आजकल तेजी से बढ़ रहे ऑनलाइन घोखाधड़ी के मामलो में एक नए मामले का नाम जुड़ गया है, जिसमें App से ऑनलाइन फ्रॉड कर के यूजर्स के अकाउंट से धनराशि को निकल लिया जाता है। सिक्यॉर-डी टीम ने इसकी जानकारी दी।
Online Fraud App ai.type
Online Fraud App ai.typeKavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • एंड्रॉयड यूजर्स हो रहे ऑनलाइन घोखाधड़ी के शिकार

  • सिक्यॉर-डी टीम ने एंड्रॉयड यूजर्स को जानकारी उपलब्ध कराई

  • प्ले स्टोर के कुछ App बिना बताए निकाल रहे अकाउंट से पैसे

  • इज़राइल की कंपनी ai.type LTD द्वारा निर्मित है App

  • 18 मिलियन डॉलर का फ्रॉड करने की कोशिश की

राज एक्सप्रेस। आज के समय में हर व्यक्ति के पास एंड्रॉयड फोन जरूर होता है और एंड्रॉयड फोन द्वारा धोखाधड़ी के मामले भी होना बहुत आम बात हो गई है, अगर आप गौर करेंगे तो ऐसी बहुत सी ऑनलाइन घोखाधड़ी से जुड़ी घटना की जानकारी आपको मिलेगी, लेकिन इन घटनाओं को लेकर हम चुप नहीं बैठ सकते तो, सोचे हम क्या कर सकते हैं, हम सतर्क रह सकते हैं। इसके अलावा ऐसी घटना के शिकार होने से बचने के लिए कुछ साबधानियॉ बरत सकते हैं। इसी के चलते सिक्यॉर-डी टीम ने एंड्रॉयड यूजर्स को जानकारी दी है।

क्या है वो जानकारी :

सिक्यॉर-डी टीम द्वारा एंड्रॉयड यूजर्स को को जानकारी उपलब्ध कराई है उसके मुताबिक, गूगल के प्ले स्टोर में कुछ ऐसे APP भी उपस्थित हैं जिनके द्वारा बहुत आसानी से ऑनलाइन धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दिया जाता है अर्थात कुछ App ऐसी हैं जो बिना बताए यूजर्स के अकाउंट को खाली कर सकती हैं। सिक्यॉर-डी टीम ने एक रिसर्च द्वारा कुछ ऍप्लिकेशन्स का खुलासा किया है, जिसमे सबसे पहला नाम ‘ai.type’ का है।

क्या करती है ये App :

जानकारी के मुताबिक, प्ले स्टोर में उपलब्ध ‘ai.type’ नाम की यह App बिना यूज़र की परमिशन के प्रीमियम डिजिटल सर्विसेज खरीद लेता है और इस बात की जानकारी यूजर्स को तब लगती है, जब यूजर का अकाउंट खाली हो चुका होता है। यूजर को इस बात की भी जानकारी नहीं होती कि, उसके द्वारा कोई प्रीमियम कंटेंट सर्विस खरीदी गई है। टीम ने बताया कि, यह app बैकग्राउंड में काम करती है, इस App द्वारा बिना यूजर्स को पता चले फेक ऐड व्यूज आ जाते है इतना ही नहीं इस app के द्वारा ऑनलाइन शोपिंग भी हो सकती है जिसका पेमेंट यूजर्स के अकाउंट से खुद व खुद हो जाता है और यूजर को पता भी नहीं चलता है।

Ai.type एंड्रॉयड App :

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, Ai.type एक थर्ड-पार्टी keyboard एंड्रॉयड ऐप है, जो इज़राइल की कंपनी ai.type LTD द्वारा निर्मित है। इस App का डिस्क्रिप्शन ‘Free Emoji keyboard’ की तरह दिया गया है। इसे अब तक यूजर्स द्वारा 4 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है। इसके अलावा रिपोर्ट के अनुसार, इस ऐप द्वारा लगभग 18 मिलियन डॉलर (भारतीय करेंसी अनुसार, लगभग 127 करोड़ रुपये) की ऑनलाइन धोखाधड़ी (Online Fraud) करने की कोशिश की गई थी, लेकिन इस धोखाधड़ी को होने से सिक्योरिटी फर्म सिक्यॉर-डी ने बचा लिया।

ट्रांजैक्शन की रिक्वेस्ट :

सिक्यॉर-डी टीम ने द्वारा बताया गया इस ऐप से 110,000 मोबाइल यूजर्स के मोबाईल द्वारा 14 मिलियन (लगभग 1 करोड़ 40 लाख) के ट्रांजैक्शन की रिक्वेस्ट आ चुकी है। इस App के द्वारा 13 देश प्रभावित हो चुके है। हालांकि इस ऐप की बैकग्राउंड ऐक्टिविटी को देखते हुए इसे जून माह में ही प्ले स्टोर से ब्लॉक करके हटा दिया गया था, लेकिन बहुत से यूजर्स ऐसे थे जो इसे डाउनलोड कर चुके थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com