सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे ने उठाए हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर सवाल, कहा अपना प्रॉफिट बनाती है कंपनी
राज एक्सप्रेस। भारत के सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर सवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने एक चैनल पर चल रही चर्चा के दौरान कहा कि अमेरिका की शार्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग की रिसर्च रिपोर्ट की जांच होनी चाहिए। आपको बता दें कि हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के चलते पिछले दिनों Adani Group के शेयरों में गजब की हलचल देखने को मिली थी। हरीश साल्वे ने इसे लेकर कहा कि हिंडनबर्ग संस्था कोई चैरिटी करने वाली संस्था नहीं है, बल्कि यह मिडिल क्लास निवेशकों को टारगेट कर मुनाफा कमाती है।
बाजार में हुए उतार-चढ़ाव पर क्या बोले साल्वे :
जानकारी के लिए बता दें कि, 'हिंडनबर्ग रिपोर्ट' (Hindenburg Report) और अडानी ग्रुप (Adani Group) मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा छह प्रमुख लोगों की टीम बनाई गई है। साल्वे ने छह सदस्यों का जिक्र करते हुए कहा कि उन सभी लोगों का पर्दाफाश होना चाहिए, जिन्होंने शेयर्स की कीमतों में उतार-चढ़ाव करके कमाई की है। उनके मुताबिक ऐसे लोगों को बाहर करने के लिए पूरी जांच होनी चाहिए।
सेबी और अन्य कॉरपोरेट संस्था को भेजें रिपोर्ट :
साल्वे ने सेबी और अन्य कॉरपोरेट मंत्रालयों को रिपोर्ट भेजने की बात भी कही है। उनके मुताबिक अगर कोई रिपोर्ट आती है तो उसे सेबी और अन्य कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के पास भेजा जाना चाहिए, ताकि इसकी जांच हो और इस पर कार्रवाई की जाए। वहीं अगर रिपोर्ट आने के बाद कंपनियों पर हमला होता है तो सेबी को चुप नहीं रहना चाहिए। उन्होंने आगे यह भी कहा है कि अगर कोई पैसे के दम पर मार्केट में हलचल पैदा कर रहा है और मिडिल क्लास निवेशकों का नुकसान कर रहा है तो कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
अमेरिकी शार्ट सेलर की रिपोर्ट :
बताते चलें कि 24 जनवरी को अमेरिकी शार्ट सेलर की एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिससे अडानी ग्रुप के शेयर काफी गिर गए थे। रिपोर्ट में अडानी ग्रुप की कंपनियों पर स्टॉक मैनिपुलेशन और एकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप भी लगाया गया था। जबकि अडानी ग्रुप ने सभी आरोपों से इनकार किया था। वहीं, जहां हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने से अडानी ग्रुप को काफी नुकसान हुआ था। मौजूदा समय में कंपनी के शेयर 16.60% बढ़ गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदानी एंटरप्राइजेज के शेयर 16.60% की बढ़त हासिल कर चुके है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।