शेयर बाजार में उठापटक जारी, सेंसेक्स 678 अंक गिरकर बंद

ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजन और मोबाइल फोन निर्माता कंपनी एप्पल के कमजोर तिमाही परिणाम से वैश्विक बाजार में जारी गिरावट से घरेलू शेयर बाजार में आज दूसरे दिन भी भूचाल आया।
शेयर बाजार में उठापटक जारी, सेंसेक्स 678 अंक गिरकर बंद
शेयर बाजार में उठापटक जारी, सेंसेक्स 678 अंक गिरकर बंदSocial Media

मुंबई। ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजन और मोबाइल फोन निर्माता कंपनी एप्पल के कमजोर तिमाही परिणाम से वैश्विक बाजार में जारी गिरावट से निराश निवेशकों की स्थानीय स्तर पर चौतरफा बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार में आज दूसरे दिन भी भूचाल आया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 677.77 अंक लुढ़ककर 59,306.93 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 185.60 अंक का गोता लगाकर 17,671.65 अंक पर रहा। हालांकि दिग्गज और छोटी कंपनियों के विपरीत मझौली कंपनियों में लिवाली हुई।

बीएसई का स्मॉलकैप 107.17 अंक टूटकर 27,982.80 अंक पर रहा वहीं मिडकैप 41.44 अंक बढ़कर 25,277.72 अंक पर पहुंच गया। बीएसई में कुल 3399 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 1819 के भाव लुढ़क गए जबकि 1427 तेजी रही वहीं 153 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 32 कंपनियों ने गोता लगाया जबकि 18 में बढ़त रही। इस दौरान रियल्टी, धातु, कंज्यूमर ड्यूरबल्स, ऑटो, हेल्थकेयर, बेसिक मैटेरियल्स समूह की 0.55 प्रतिशत की तेजी को छोड़ शेष समूहों में मंदी रही। इस दौरान टेक 1.35, पावर 0.70, तेल एवं गैस 0.52, कैपिटल गुड्स 0.73, बैंङ्क्षकग 1.12, यूटिलिटीज 0.93, दूरसंचार 0.46, आईटी 1.60, वित्त 0.95 और समूह के शेयर 1.90 प्रतिशत चढ़े। विदेशी बाजारों में गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.35, जर्मनी का डैक्स 0.91 और हांगकांग का हैंगसैंग 0.70 प्रतिशत उतर गया जबकि जापान के निक्केई में 0.25 और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.82 प्रतिशत की तेजी रही।

मार्केट कैप 259 लाख करोड़ रुपए हुआ :

मार्केट कैप कल 261 लाख करोड़ रुपए था जो आज 2 लाख करोड़ रुपए घटकर 259 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है। कल मार्केट कैप में 4.80 लाख करोड़ रुपए की गिरावट आई थी। पिछले 8 दिनों में मार्केट कैप में 17 लाख करोड़ रुपए की गिरावट आई है। यानी हर दिन 2 लाख करोड़ की गिरावट रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com