आरबीआई के रेपो दर स्थिर रखने के फैसले के बाद 364 अंक उछला सेंसेक्स, निवेशकों ने आज 2 लाख करोड़ कमाए
हाईलाइट्स
मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी ने शुक्रवार को खत्म बैठक में लगातार चौथा बार रेपो रेट को मौजूदा स्तर पर ही रखने का निर्णय लिया है
इस खबर का शेयर बाजारों पर सकारात्मक असर पड़ा है और शेयर बाजार में जबर्दस्त रैली देखने को मिली है
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयर आधा फीसदी बढ़त के साथ बंद हुए, टेलीकम्युनीकेशंस के अलाव बाकी सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए
राज एक्सप्रेस। शेयर बाजार शुक्रवार 6 अक्टूबर को लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में जहां 364 अंकों की उछाल दर्ज की गई। वहीं एनएसई बेंचमार्क निफ्टी बढ़कर 19,650 के ऊपर बंद हुआ है। शेयर बाजार मे जबर्दस्त तेजी की वजह से शेयर बाजार में निवेशकों की संपत्ति आज करीब 2 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी ने शुक्रवार को खत्म हुई बैठक में रेपो रेट को मौजूदा स्तर पर ही रखने का निर्णय लिया है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने जैसे ही यह घोषणा की।
दास की घोषणा के साथ शेयरों को लगे पंख
दास की इस घोषणा से शेयर बाजार की तेजी को सहयोग मिला और जबर्दस्त रैली देखने को मिली। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों के इंडेक्स भी आज आधा फीसदी से अधिक बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं सेक्टोरल इंडेक्स में टेलीकम्युनीकेशंस को छोड़कर बाकी शेयरों के इंडेक्स हरे निशान में रहे। कारोबार के अंत में बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 364.06 अंक या 0.55 फीसदी बढ़कर 65,995.63 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 107.75 अंक या 0.55% की तेजी के साथ 19,653.50 के स्तर पर बंद हुआ।
कंपनियों के मार्केट कैप में बढ़ोतरी
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 6 अक्टूबर को बढ़कर 319.84 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 5 अक्टूबर को 317.84 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 2 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
इन शेयरों में रही तेजी, इनमें दिखी गिरावट
बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स में शामिल कुल 30 में से 23 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए हैं। इसमें भी बजाज फिनसर्व के शेयरों में 5.86% की तेजी देखने में आई। इसके बाद बजाज फाइनेंस, टाइटन, इंडसइंड बैंक और आईटीसी के शेयरों में आज तेजी देखने में आई और इनमें 1.42 फीसदी से लेकर 3.83 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। वहीं, सेंसेक्स के बाकी 7 शेयर आज लाल निशान में बंद हुए। इसमें से हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर 0.93 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर्स साबित हुआ। इसके अलावा एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, लर्सन एंड टुब्रो और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 0.11 फीसदी से लेकर 0.37 फीसदी तक की गिरावट देखी गई।
बीएसई के 2,316 शेयरों में रही तेजी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,800 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,316 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,330 शेयरों में गिरावट देखने में आई। जबकि, 154 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। आज के कारोबार में 260 शेयरों ने आज अपना नया 52-वीक हाई छू लिया। वहीं 23 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छू लिया। इसी तरह, एनएसई पर बजाज फिन सर्व, बजाज फाइनेंस, टाइटन, इंडसइंड़ बैंक और टाटा कंज्यूमर्स एनएसई के टाप गेनर शेयर रहे। जबकि, एचयूएल, कोल इंडिया, ओएनजीसी, एशियन पेंट्स और भारती एयरटेल आज टाप लूजर में रहे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।