NSE and BSE
NSE and BSERaj Express

उतार-चढ़ाव के बीच बढ़त में बंद हुए सेंसेक्स - निफ्टी, निवेशकों ने आखिरी घंटे में की 60 हजार करोड़ कमाई

आज शुक्रवार को शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स-निफ्टी व बैंक निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए। आज धनतेरस के दिन निवेशकों को अच्छी कमाई हुई।

हाईलाइट्स

  • तीन दिन कंसोलिडेशन के बाद शेयर बाजार में आज बढ़त देखने को मिली।

  • आज के ट्रेड में निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए सेंसेक्स, निफ्टी-बैंंक निफ्टी।

  • आज बंद होने के एक घंटे पहले अचानक आई तेजी, ऊपर चढ़ गया बाजार।

राज एक्सप्रेस। तीन दिन के कंसोलिडेशन के बाद आज शुक्रवार को शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली और सेंसेक्स-निफ्टी और बै्ंक निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए। आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। मेटल, पीएसई, इंफ्रा, रियल्टी इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली है। ऑटो, आईटी शेयरों पर दबाव दिखाई दिया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 72.48 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 64,904.68 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि, निफ्टी 30.05 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 19425.35 अंक पर हरे निशान में बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी बैंक 136 अंक या 0.31 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार में शेयर बाजार बंद होने के एक घंटे पहले अचानक तेजी आई और निवेशक 60 हजार करोड़ रुपए की कमाई करने में सफल हुए।

आखिरी घंटे में बढ़ी बायर्स की गतिविधियां

लगभग पूरे दिन एक रेंज में ट्रेड करने के बाद बंद होने के एक घंटे पहले शेयर बाजार में बायर्स की अचानक सक्रियता देखने को मिली। आज शुक्रवार की ट्रेडिंग के अंतिम एक घंटे में सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी में जमकर हुई खरीदारी की वजह से आज निवेशकों ने 60 हजार करोड़ रुपए की कमाई की। शेयर बाजार में जारी उठा-पटक के बीच आज निवेशकों की पूंजी में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई है। एक दिन पहले 9 नवंबर 2023 को बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 319.71 लाख करोड़ रुपये था। आज यह बढ़कर 320.31 लाख करोड़ रुपये हो गया है। दूसरे शब्दों में निवेशकों की पूंजी में आज करीब 60 हजार करोड़ रुपये का इजाफा हो गया है।

निचले स्तर पर सुधर कर बंद हुए सेंसेक्स व निफ्टी

तीन दिन लगातार कंसोलिडेशन के बाद आज शुक्रवार को शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स, एनएसई का निफ्टी और बैंक निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए। आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली। मेटल, पीएसई, इंफ्रास्ट्रक्टर, रियलिटी इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। जबकि, ऑटो और आईटी शेयरों में दबाव देखने को मिला। सेंसेक्स 72.48 अंक यानी 0.11 फीसदी बढ़त के साथ 64,904.68 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी सेंसेक्स 47.40 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 19,442.70 के स्तर पर बंद हुआ।

इन शेयरों में रही तेजी, इनमें रही गिरावट

सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें से 19 आज ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। सबसे अच्छी तेजी एनटीपीसी, टेक एम और अल्ट्राटेक सीमेंट में रही। वहीं दूसरी तरफ आज एमएंडएम, एचसीएल और टाइन में सबसे अधिक गिरावट रही। आज के ट्रेड में सेंसेक्स के तीस शेयरों में से 19 में तेजी देखने को मिली है, जबकि 11 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है। एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, अल्ट्रा सीमेंट, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड कारपोरेशन, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनीलीवर, भारती एयरटेल॰ टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों ने तेजी का प्रतिनिधित्व किया, जबकि कोटक बैंक, मारुति, एशियन पेंट्स, विप्रो, इन्फोसिस, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक, टाइटन और एचसीएल टेक के शेयर लाल निशान में बंद हुए।

एनएसई पर 2549 शेयरों में किया गया कारोबार

नेशनल स्टाक एक्सचेंज यानी एनएसई पर आज एनटीपीसी, ओएनजीसी, टाटा कंज्यूमर्स, टेक महिंद्रा और अल्ट्राटेक सीमेंट आज की ट्रेडिंग में टाप गेनर रहे हैं, जबकि हीरो मोटोकार्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक, टाइटन और हिंडाल्को आज की ट्रेडिंग के दौरान टॉप लूजर साबित हुए। आज के दिन एनएसई पर 2549 शेयरों में कारोबार किया गया। इसमें से 1345 शेयरों में तेजी देखने को मिली जबकि 1106 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। जबकि, 98 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने में आया। 98 शेयरों में आज अपर सर्किट लगा, जबकि 71 शेयरों में लोवर सर्किट लगा। आज के कारोबार में 106 शेयरों ने 52वीक हाई छू लिया। जबकि 16 स्टॉक्स ने 52 वीक लो छू लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co