CAA के चलते टेलिकॉम कंपनियों की सेवाएं ठप नजर आईं

नागरिकता संशोधन बिल के चलते दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई इलाकों में टेलिकॉम कंपनियों (Airtel और Vodafone-Idea) के इंटरनेट ठप नजर आये। शिकायत करने पर कंपनियों ने सरकारी आदेश का हवाला दिया।
Services of Telecom Companies Stalled
Services of Telecom Companies StalledKavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • CAA के चलते नजर आई टेलिकॉम कंपनियों की सेवाएं ठप

  • कंपनियों ने दिया सरकारी आदेश का हवाला

  • CAA के कारण मच रहा है पूरे देश में बबाल

  • कंपनियों ने ट्वीटर द्वारा दी जानकारी

राज एक्सप्रेस। भारत में जब से नागरिकता संशोधन बिल (CAA) पारित हुआ है तब से पूरे देश में बबाल मच गया। जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। लोग इस बिल के खिलाफ सड़कों पर उतर आये हैं ऐसे हालातों में कई जगहों पर टेलिकॉम सुविधाएं ठप होती नजर आईं। दरअसल, दिल्ली समेत देश के कुछ अन्य हिस्सों में दूरसंचार कंपनियों भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने गुरुवार को अपनी वॉयस, एसएमएस और इंटरनेट सेवाएं कुछ समय के लिए बंद कर दी थी।

सरकारी निर्देश पर किया इंटरनेट बंद :

इंटरनेट न चलने के कारण जब उपभोक्ता द्वारा गुरुवार की सुबह से ही सोशल मीडिया पर शिकायत की गई तब इंटरनेट Airtel काफी ट्रेंड करता नजर आया इसके बाद कंपनी ने जानकारी दी कि, उन्होंने इंटरनेट बंद करने जैसा कदम सरकारी निर्देश पर उठाया था। कंपनी ने बताया कि, उन्हें सरकारी अधिकारियों द्वारा शहर के कुछ क्षत्रों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद करने के निर्देश मिले हैं। कंपनी ने यह जानकारी अपने ट्वीटर अकाउंट द्वारा दी।

Vodafone Idea ने भी की शिकायत :

एयरटेल के अलावा Vodafone Idea कंपनी की भी सेवाएं दिल्ली-एनसीआर में ठप नजर आई जिसके चलते यूज़र्स ने जानकारी दी तब Vodafone Idea कंपनी का भी वही कहना था जो एयरटेल का कहना था, उसने भी सरकारी आदेश के कारण ही नेट बंद करने की बात कही। दोनों ही कंपनियों के नेट सीलमपुर, आईटीओ और इंडिया गेट जैसी जगहों में बंद थे।

Reliance Jio की भी सेवाएं ठप :

खबरों के अनुसार है कि Reliance Jio की भी सेवाएं ठप हुई थीं। जो कि पुलिस द्वारा दिए गए निर्देशों पर किया गया था। पुलिस के अनुसार जिन इलाको में नेट बंद करने के ऑर्डर्स थे, उनमे मंडी हाउस, जाफराबाद, मुस्तफाबाद, जामिया नगर, शाहीन बाग और बवाना जैसे इलाकों के नाम शामिल हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com