Gautam Adani
Gautam Adani Raj Express

170 फीसदी तक चढ़े अडाणी की कंपनियों के शेयर, निवेशकों का लौटने लगा भरोसा, जारी रहेगी तेजी

भारतीय शेयर बाजारों में अडाणी समूह के शेयरों में आज लगातार चौथे दिन शानदार तेजी देखने को मिली। दौरान कई कंपनियों में तेजी रही, जबकि कुछ में अपर सर्किट लगा।

राज एक्सप्रेस। भारतीय शेयर बाजारों में अडाणी समूह के शेयरों में आज लगातार चौथे दिन शानदार तेजी देखने को मिली। आज के कारोबार में अडाणी समूह के लिस्‍टेड कुछ शेयरों में अपर सर्किट लग गया। आज इंट्राडे में अडाणी इंटरप्राइजेज का शेयर 2750 रुपये के भाव तक पहुंच गया। वहीं अडाणी टोटल गैस, अडाणी ट्रांसमिशन और एनडीटीवी में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। फिलहाल 24 जनवरी को जब हिंडनबर्ग की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद से अडाणी समूह के शेयरों में भारी गिरावट के बाद तेज रिकवरी देखने को मिली है।

अडाणी के कई शेयरों में बड़ी रिकवरी

कुछ शेयर अपने निचले स्‍तरों से 170 फीसदी तक रिकवर हुए हैं। जिन लोगों ने अडानी समूह की कंपनियों के मुश्किल दौर में शेयरों में पैसा लगाया, उनकी दौलत में जमकर इजाफा हुआ है। अडानी पोर्ट्स के शेयर में आज तेजी रही और यह 739 रुपये के भाव पर पहुंच गया। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद यह शेयर 395 रुपये के लो पर चला गया था। उस समय से अबतक शेयर में 87 फीसदी रिकवरी आ चुकी है। हालांकि शेयर के लिए 1 साल का हाई 988 रुपये है, जबकि 24 जनवरी यानी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के समय यह शेयर 761 रुपये पर था।

अडाणी टोटल गैस में अपर सर्किट

अडाणी टोटल गैस के शेयर में आज 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया है। यह 795 रुपये के भाव पर पहुंच गया है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद यह शेयर 633 रुपये के लो पर चला गया था। अबतक इस शेयर में 26 फीसदी रिकवरी आ चुकी है। हालांकि शेयर के लिए 1 साल का हाई 4000 रुपये है. जबकि 24 जनवरी यानी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के समय यह शेयर 3892 रुपये पर था।

2750 रुपए पर पहुंचा अडाणी इंटरप्राइजेज

अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर आज 2750 रुपये के भाव पर पहुंच गया। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद यह शेयर 1017 रुपये के लो पर चला गया था। तबसे अबतक शेयर में 170 फीसदी रिकवरी आ चुकी है। हालांकि शेयर के लिए 1 साल का हाई 4190 रुपये है। जबकि 24 जनवरी यानी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के समय यह शेयर 3442 रुपये पर था। राजीव जैन ने अडानी ग्रुप के 4 शेयरों में कमा लिए 10069 करोड़, वह भी सिर्फ 53 दिन में, फिर खरीदे स्टॉक।

500 से ऊपर निकला अडाणी विल्मर

अडाणी विल्‍मर का शेयर आज तेजी के साथ 509 रुपये के भाव पर पहुंच गया। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद यह शेयर 327 रुपये के लो पर चला गया था। तबसे अबतक शेयर में 56 फीसदी रिकवरी आ चुकी है। हालांकि, शेयर के लिए एक साल का हाई 842 रुपये है. जबकि 24 जनवरी यानी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के समय यह शेयर 573 रुपये पर था।

अडाणी पावर में भी दिखी तेजी

अडाणी पावर का शेयर आज तेजी के साथ 273 रुपये के भाव पर पहुंच गया। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद यह शेयर 132 रुपये के लो पर चला गया था। तबसे अबतक शेयर में 107 फीसदी रिकवरी आ चुकी है। हालांकि शेयर के लिए 1 साल का हाई 433 रुपये है। जबकि 24 जनवरी यानी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के समय यह शेयर 27

1038 रुपये पर पहुंचा अडाणी ग्रीन

अडाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर आज तेजी के साथ 1038 रुपये के भाव पर पहुंच गया। अमेरिकी शार्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद यह शेयर 439 रुपये के लो पर चला गया था। तबसे अबतक शेयर में 136 फीसदी रिकवरी आ चुकी है। हालांकि शेयर के लिए 1 साल का हाई 2572 रुपये है। जबकि 24 जनवरी यानी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के समय यह शेयर 1917 रुपये पर था।

एनडीटीवी में लगा अपर सर्किट

एनडीटीवी के शेयर में आज 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। इससके साथ ही यह 206 रुपये के भाव पर पहुंच गया। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद यह शेयर 148 रुपये के लो पर चला गया था। तबसे अबतक शेयर में 39 फीसदी रिकवरी आ चुकी है। हालांकि शेयर के लिए 1 साल का हाई 573 रुपये है। जबकि 24 जनवरी यानी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के समय यह शेयर 284 रुपये पर था।

अडाणी ट्रांसमिशन में भी अपर सर्किट

अडाणी ट्रांसमिशन के शेयर में आज 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा और यह 911 रुपये के भाव पर पहुंच गया. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद यह शेयर 632 रुपये के लो पर चला गया था। तबसे अबतक शेयर में 44 फीसदी रिकवरी आ चुकी है। हालांकि शेयर के लिए 1 साल का हाई 4237 रुपये है। जबकि 24 जनवरी यानी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के समय यह शेयर 2762 रुपये पर था।

नोटः अडाणी समूह के शेयरों में आगे तेजी जारी रहेगी, यह एक पूर्वानुमान है। यह किसी भी स्थिति में, निवेश की सलाह नहीं है। निवेशक अपनी गणना और निवेश विशेषज्ञों की राय़ पर ही ट्रेड करें। विपरीत वित्तीय परिणाम आने की स्थिति में राज एक्सप्रेस जवाबदेह नहीं होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co