इसी महीने से शुरू होगा शताब्दी एक्सप्रेस और स्पेशल ट्रेनों का संचालन

कोरोना के बढ़ते प्रसार के चलते कुछ शताब्दी एक्सप्रेस और स्पेशल ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया था। जिसे अब भारतीय रेलवे एक बार फिर से शुरू करने जा रहा है।
इसी महीने से शुरू होगा शताब्दी एक्सप्रेस और स्पेशल ट्रेनों का संचालन
इसी महीने से शुरू होगा शताब्दी एक्सप्रेस और स्पेशल ट्रेनों का संचालनSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारत में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी के चलते सभी परेशान हैं, परन्तु काफी समय तक लगातार रहे लॉकडाउन के कारण देश में आर्थिक मंदी के हालात बनने लगे थे। इसलिए धीरे-धीरे करके लगभग सभी सेवाएं फिर से शुरू कर दीं गईं। सभी सेवाओं में सबसे देर से रेलवे और हवाई यात्राएं शुरू की गई थीं। हालांकि, पिछले साल से ही 90% ट्रेनें चलाई जा रही हैं, लेकिन बीच में कोरोना के बढ़ते प्रसार के चलते कुछ शताब्दी एक्सप्रेस और स्पेशल ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया था। जिसे अब भारतीय रेलवे एक बार फिर से शुरू करने जा रहा है।

चलाई जाएगीं शताब्दी और स्पेशल ट्रेनें :

दरअसल, रेलवे द्वारा कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कई ट्रेनों का संचालन एक बार फिरसे रोक दिया था, लेकिन अब एक बार फिर जब मामलों में कुछ कमी दर्ज की गई है तो, रेलवे धीरे-धीरे करके उन्हें भी शुरू करने जा रहा है। इनमें शताब्दी दूरंतो एक्सप्रेस और स्पेशल ट्रेने भी शामिल है। हालांकि, रेलवे ने कई रूट्स पर ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। इस बारे में जानकारी रेल मंत्री पियूष गोयल ने ट्विटर द्वारा दी है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक लिस्ट साझा करते हुए बताया है कि, शताब्दी एक्सप्रेस, दूरंतो एक्सप्रेस समेत करीब 29 ट्रेनों का संचालन 21 जून से किया जाएगा। इसके अलावा 25 जून से गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनस तक के लिए ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेल मंत्री ट्विट कर लिखा,

आगामी कुछ समय में भारतीय रेल द्वारा अनेक रेल सेवाओं का संचालन शुरु किया जा रहा है। इन ट्रेनों से संबंधित अधिक जानकारी के लिये देखें : http://bit.ly/RestoredTrains इसके साथ ही, 25 जून से गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनस तक एक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन भी आरंभ की जा रही हैं।

पियूष गोयल, भारतीय रेल मंत्री

ट्रेनों की लिस्ट :

रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा ट्विटर पर साझा की गई लिस्ट में कई ट्रेनों के नाम और उनके नंबर दिए गए हैं। इनमें से कुछ विशेष नाम यह हैं।

  • नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस

  • नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस

  • नई दिल्ली-अमृतसर जंक्शन शताब्दी एक्सप्रेस

  • दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मूतवी दूरंतो एक्सप्रेस

  • माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली श्री शक्ति एक्सप्रेस

  • लखनऊ-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस

नोट : इनमें ज्यादातर ट्रेनों का संचालन रोजाना किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com