Documents Storage App
Documents Storage AppKavita Singh Rathore -RE

इस स्मार्ट तरीके से डॉक्यूमेंट दिखा कर आप बच सकते है चालान कटने से

ट्रैफिक नियम के इस नए सख्त कानून की मार से शायद ही कोई बच पाएगा, लेकिन इस स्मार्ट तरीके से आप डाक्यूमेंट की हार्ड कॉपी रखे बिना भी आराम से सड़को पर घूम सकते हैं और आपका चालान भी नहीं बनेगा।

राज एक्सप्रेस। नए ट्रैफिक नियम लागू होने से एक तरफ सबकी चिंताए बढ़ गईं हैं, दूसरी तरफ बारिश के चलते लोग डॉक्यूमेंट साथ रखने में कतरा रहें हैं। वहीं कई बार लोग डॉक्यूमेंट रखना भूल जाते हैं। अब इस स्मार्टफोन के समय में आपके पास है, इन सब समस्याओं से बचने के लिए एक नया स्मार्ट तरीका। अब यदि आप डॉक्यूमेंट रखना भूल भी जायें तो, चालान कटने की चिंता किये बिना भी सड़कों पर निकल सकते हैं।

डॉक्यूमेंट की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी :

यदि आप घर से निकलने से पहले अपने डॉक्यूमेंट की हार्ड कॉपी रखना भूल जाते हैं या बारिश में ख़राब होने के डर से उन्हें साथ रखना नहीं चाहते हैं तो, आप अपने डॉक्यूमेंट की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी अपने समर्टफोन में रख सकते हैं। अब आपके दिमाग में एक सवाल यह भी आ रहा होगा कि, यदि आप ट्रैफिक पुलिस को डॉक्यूमेंट की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी दिखाएंगे तो, वह उसे मान्यता देगा या नहीं। तो, हम आपको बता दें कि, आपके यह डाॅक्यूमेंट्स पूरी तरह से मान्य रहेंगे। इतना ही नहीं सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने नोटिस जारी कर इसे पूर्णतया मान्य बताया है।

इलेक्ट्रॉनिक कॉपी साथ रखने का स्मार्ट तरीका :

यदि आप अपने डॉक्यूमेंट की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी अपने पास रखना चाहते हैं तो, आपको प्लेस्टोर या iOS स्टोर से डिजिलॉकर (DigiLocker) या एमपरिवहन ऐप (MParivahan) नाम की कोई एक ऐप (Documents Storage App) डाउनलोड करना होगी। डाउनलोड करने के बाद आपको इस ऐप में अकाउंट बना कर OTP द्वारा वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरी करके खुद को रजिस्टर करना होगा। इसके बाद आप अपने डॉक्यूमेंट को स्कैन करके इस ऐप में अपलोड कर दें। आपके डाक्यूमेंट्स इस ऐप में इलेक्ट्रॉनिक कॉपी के रूप में पूर्ण रूप से सुरक्षित रहेंगे। आप अपनी जरूरत के अनुसार डिजिलॉकर के द्वारा इन्हें कहीं भी दिखा सकते हैं। इस ऐप को अपने स्मार्टफोन में रखने से आप किसी भी तरह के डक्यूमेंट्स रखने से बच जाएंगे।

नोट : डिजिलॉकर या एम परिवहन ऐप में किसी भी वाहन से पीयूसी को लिंक करने का ऑप्शन उपलब्ध नहीं है इन डाॅक्यूमेंट्स को स्कैन करते समय आपने पीयूसी का फोटो लेकर या फोटो कॉपी ऐप में रखी है, तो यह मान्य नहीं होगी। अर्थात आपको अपने पीयूसी (Pollution under control) की ओरिजनल कॉपी ही साथ रखना होगी।

क्या है डिजिलॉकर या एमपरिवहन ऐप :

यह दोनों ही एक प्रकार के एंड्रॉइड ऐप हैं जिनकी मदद से आप किसी भी डॉक्यूमेंट को अपने स्मार्टफोन में सुरक्षित रख सकते हो, लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना होगी कि, आपके फ़ोन में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध हो। हालांकि डिजिलॉकर ऐप की लांचिंग प्रधान मंत्री मोदी द्वारा 2015 में ही हो चुकी है, लेकिन इसको इस्तेमाल करने के नियम साल 2017 में सामने आये थे। परन्तु अब जब बारिश का मौसम भी है और ट्रैफिक के नियम भी इतने टाईट हैं, ऐसे में यह ऐप आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकती है। वहीं यदि हम MParivahan ऐप की बात करें तो यह एक सरकारी ऐप है। जिसके द्वारा ऑल-इंडिया RTO व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर सर्च किये जा सकते है। इस ऐप की मदद से किसी भी वाहन के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट या किसी व्यक्ति के ड्राइविंग लाइसेंस को बहुत आसानी से सर्च किया जा सकता है।

कौन से डॉक्यूमेंट हैं जरूरी :

आपको ट्रैफिक नियम के अनुसार, प्राइवेट गाड़िया जैसे -कार, स्कूटर, बाइक आदि को चलाने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट रखना जरूरी होता है, यह आपके पास न पाए जाने की स्थिति में आपका चालान भी बन सकता है। इन सब डॉक्यूमेंट के अलावा आपको हेलमेट रखना भी अनिवार्य है।

  • ड्राइविंग लाइसेंस

  • गाड़ी का आर. सी. (Registration card)

  • पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल (PUC) सर्टिफिकेट

  • गाड़ी के इंश्योरेंस कागजात

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com