ऑटो इंडस्ट्री की रौनक गायब, SIAM ने जारी किए अप्रैल की थोक बिक्री के आंकड़े

देश में एक बार फिर बढ़ते कोरोना मामलों और लॉकडाउन के चलते सभी ऑटो कंपनियों की बिक्री एक बार फिर ठप्प नजर आई। इस बात का खुलासा SIAM द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से हुआ।
ऑटो इंडस्ट्री की रौनक गायब, SIAM ने जारी किए अप्रैल की थोक बिक्री के आंकड़े
ऑटो इंडस्ट्री की रौनक गायब, SIAM ने जारी किए अप्रैल की थोक बिक्री के आंकड़ेSocial Media

ऑटोमोबाइल। कोरोना वायरस के कारण ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री कुछ समय के लिए पूरी तरह से थम सी गई थी। पूरे मार्केट में न ही कोई वाहन लांच हो रहा था और न कोई वाहन की बिक्री हो रही थी, लेकिन मार्च के महीने तक लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां पटरी पर आ ही गई थीं, लेकिन देश में एक बार फिर बढ़ते कोरोना मामलों और लॉकडाउन के चलते सभी ऑटो कंपनियों की थोक बिक्री एक बार फिर ठप्प नजर आई। इस बात का खुलासा SIAM द्वारा जारी किए गए अप्रैल 2021के आंकड़ों से हुआ।

SIAM द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़े :

दरअसल, पिछला साल बीत जाने के बाद ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने वाहनों की बिक्री को बढ़ाने के लिए कई कदम उठा रही हैं। इसी बीच पैसेंजर्स व्हीकल्स की थोक बिक्री के अप्रैल, 2021के आंकड़े सामने आए हैं। जो कि वाहन उद्योग की संस्‍था सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल्‍स मैन्‍युफैक्‍चरर्स (SIAM) ने जारी किए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार, पैसेंजर्स व्हीकल्स की थोक बिक्री में अप्रैल 2021 में 10% की गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट के साथ यह आंकड़ा पर 2,61,633 यूनिट्स का रहा। यदि पिछले महीने की तुलना में देखा जाए तो, मार्च, 2021 में देश में पैसेंजर्स व्हीकल्स की थोक बिक्री का आंकड़ा 2,90,939 यूनिट्स का था। यानी कई राज्यों में लागू किए गए लॉकडाउन का असर मांग पर पड़ा है।

डीलर्स को भेजे जाने वाले व्हीकल्स की बिक्री :

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल्‍स मैन्‍युफैक्‍चरर्स द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, डीलर्स को भेजे जाने वाले टू-वीलर व्हीकल्स का आंकड़ा 33% घटकर 9,95,097 यूनिट्स रह गया है, जबकि मार्च में यही आंकड़ा 14,96,806 यूनिट्स का था। इसके अलावा अन्य वाहनों की बिक्री -

  • मोटरसाइकिल की बिक्री अप्रैल में 33% की गिरावट के साथ 6,67,841 यूनिट की रही, जो मार्च में 9,93,996 यूनिट थी।

  • स्‍कूटर की बिक्री अप्रैल में 34% की गिरावट के साथ 3,00,462 यूनिट की रही, जो मार्च में 4,57,677 यूनिट थी।

  • तीन-पहिया वाहनों की बिक्री अप्रैल में 57% की गिरावट के साथ 13,728 यूनिट की रही, जो मार्च में 31,930 यूनिट थी।

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर लॉकडाउन का असर :

बताते चलें, भारत में कोरोना का प्रसार एक बार फिर तेजी से बढ़ता नजर आया है। जिसके चलते फिर से लॉकडाउन लगाने की नौबत आचुकी है। जिसका सीधा असर एक बार फिर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर नजर आरहा है। क्योंकि, एक बार फिर बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। इस मामले में जानकारी देते हुए सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल्‍स मैन्‍युफैक्‍चरर्स (SIAM) के डायरेक्‍टर जनरल राजेश मेनन ने बताया है कि, 'कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से तमाम राज्‍यों ने स्‍थानीय स्‍तर पर लॉकडाउन लगाया जिसकी वजह से मार्च की तुलना में अप्रैल में वाहनों की बिक्री 10.07% घटी है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com